टेस्ला मॉडल S को टक्कर देने के लिए तैयार जीली, लेकर आ रही नई कार
चीन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी जीली ऑटोनोमस कार टेस्ला मॉडल S को टक्कर देने के लिए एक इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम कर रही है। यह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी, जिसे कंपनी गैलेक्सी रेंज के तहत लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी को जुलाई में पेश किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग 2024 में होने की उम्मीद है। इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा। आइये इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कार को मिला है स्पोर्टी लुक
डिजाइन की बात करें तो जीली की अपकमिंग सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा बोनट, फ्रंट बंपर में नीचे की तरफ क्लोज्ड ग्रिल और लाइट बैंड से जुड़े स्लीक एंगुलर हेडलाइट उपलब्ध होंगी। किनारों पर इसमें डोर-माउंटेड ORVMs, ब्लैक बी-पिलर्स और स्टाइलिश पहियों को साफ देखा जा सकता है। पीछे इसमें रैप-अराउंड टेललैंप्स और बूटलिड के आर-पार लगाई गई एक लाइटिंग स्ट्रिप दिया गया है। देखने में यह गाड़ी बेहद स्पोर्टी लगती है।
सिंगल चार्ज में करीब 700 किलोमीटर की रेंज देगी जीली की यह गाड़ी
जीली सेडान कार के पावरट्रेन की कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी पैक और 2-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी सिंगल/डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक सेटअप दिया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। बेहतर चार्जिंग के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकती है।
जीली इलेक्ट्रिक सेडान कार में मिलेंगे ये फीचर्स
आने वाली जीली इलेक्ट्रिक सेडान कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री, USB चार्जर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ एक शानदार केबिन मिलने की उम्मीद है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में कई एयरबैग, ABS, EBD और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
जीली की अपकमिंग सेडान कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
टेस्ला कारों को टक्कर देने हुंडई लाएगी आयोनिक-6
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-6 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी पहले बैच में इस कार की 2,500 यूनिट्स की बिक्री करेगी और इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। बता दें कि आयोनिक-6 इतनी पावरफुल कार है कि इसका मुकाबला टेस्ला की गाड़ियों से होगा। इस कार को E-GMP आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें तराशा हुआ फ्रंट लुक देखने को मिलेगा। इसे करीब 32 लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जाएगा।