Page Loader
ई-साइकिल के पहले 10,000 ग्राहकों को 5,500 रुपये की सब्सिडी देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली में ई-साइकिलों पर मिल रही है सब्सिडी

ई-साइकिल के पहले 10,000 ग्राहकों को 5,500 रुपये की सब्सिडी देगी दिल्ली सरकार

Apr 08, 2022
12:15 pm

क्या है खबर?

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रोत्साहन के लिए एक नया कदम उठाया है। अपनी EV सब्सिडी पॉलिसी के तहत दिल्ली सरकार पहले 10,000 ई-साइकिल ग्राहकों को 5,500 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा पहले 1,000 ग्राहकों को अतिरिक्त 2,000 रुपये की सब्सिडी लाभ भी दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो ई-साइकिलों पर सब्सिडी दे रहा है।

लाभ

ग्राहकों को मिलेगी कई तरह की सब्सिडी

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि ई-साइकिलों के पर्सनल और कार्गो दोनों मॉडलों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसमें पर्सनल ई-साइकिलों पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं, कमर्शियल यूज के लिए खरीदें गए कार्गो ई-साइकिलों और ई-कार्ट पर भी सब्सिडी दी जाएंगी। कार्गो ई-साइकिलों के पहले 5,000 खरीदारों को 15,000 रुपये तक सब्सिडी लाभ मिलेगा, जबकि ई-कार्ट को खरीदने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

बयान

आधार कार्ड धारक ले सकते हैं इस योजना का लाभ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ई-साइकिल से दिल्ली में रहने वालों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करने में मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार की बेहद सफल ई-वाहन सब्सिडी नीति को आज इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।" वहीं, गहलोत ने कहा कि दिल्ली के निवासी सब्सिडी योजना के लिए पात्र होंगे और आधार कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्य सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे।

कीमत

कितनी है ई-साइकिलों की कीमत?

दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन की वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के मुताबिक, इन मॉडलों के बारे में दिशानिर्देश सरकार द्वारा अगले दो सप्ताह में जारी किए जाएंगे। एक अच्छी गुणवत्ता वाली ई-साइकिल की कीमत लगभग 25,000 रुपये से 30,000 रुपये है, जबकि एक कार्गो ई-साइकिल की कीमत लगभग 40,000 रुपये से 45,000 रुपये है। वहीं, बाजार में 90,000 रुपये से लेकर लगभग तीन लाख रुपये तक के ई-कार्ट के विभिन्न मॉडल उपलब्ध हैं।

जानकारी

भारत में मौजूद हैं ये सस्ते ई-साइकिल मॉडल्स

भारतीय भाजर में पहले से ही कई तरह के सस्ते ई-साइकिल विकल्प मौजूद हैं। हाल ही में नेक्सजू मोबिलिटी ने लंबी दूरी की ई-साइकिल को पेश किया है, जिसे नेक्सजू बैजिंगा नाम दिया गया है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 100 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज दे सकता है। वहीं, गोजीरो मोबिलिटी किसी भी ब्रांड की 7,000 से 25,000 रुपये के बीच की साइकिल को ई-साइकिल में बदल रही है।