जंप कंट्रोल सिस्टम क्या है, जिसके लिए होंडा ने फाइल किया पेटेंट?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी एडवेंचर बाइक्स के लिए नई तकनीक जंप कंट्रोल सिस्टम तैयार कर रही है। कंपनी ने इसके लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में होंडा की सभी एडवेंचर बाइक में यह फीचर जोड़ा जायेगा। यह एक सेफ्टी फीचर्स है, जो क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल की तरह राइडर को अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
जंप कंट्रोल सिस्टम क्या है?
जंप कंट्रोल सिस्टम को होंडा केवल अपनी एडवेंचर बाइक्स में जोड़ेगी। इसे बाइक की चेसिस में लगाया जाएगा और इसमें कई सेंसर्स लगे होंगे। यह ऑफरोडिंग में जंप के दौरान बाइक को संतुलन प्रदान करेगा। यह जंप के दौरान बाइक की ब्रेकिंग, स्पीड और सस्पेंशन को कंट्रोल करेगा ताकि ऑफरोडिंग के दौरान बाइक का नियंत्रण बना रह सके। राइडर को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए होंडा इस तकनीक को बाइक में जोड़ रही है।
कैसे काम करेगी यह तकनीक?
जंप कंट्रोल सिस्टम कैसे काम करेगा, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो जंप कंट्रोल सिस्टम में कई खास तरह के सेंसर और कैमरे लगे होंगे, जो जंप के दौरान बाइक की स्थिति को मॉनिटर करेंगे। अगर जंप के दौरान बाइक की स्पीड अधिक होगी तो यह ऑटोमैटिक तरीके से थ्रोटल को कम कर देगा, जिससे बाइक की स्पीड कम हो जाए और बैलेंस बना रहे।
जंप कंट्रोल में मिलेंगे तीन मोड्स
बता दें कि जंप कंट्रोल में तीन मोड को जोड़ा गया है। इन्हे A, B और C नाम दिया गया है। मोड A बाइक की स्पीड को नियंत्रित करेगा और जरूरत के अनुसार इसे कम या अधिक करेगा। मोड B यह सुनिश्चित करेगा कि बाइक जब जमीन पर आ रही है तो वह दोनों पहियों पर उतरेगी या नहीं। मोड C बाइक के सस्पेंशन को नियंत्रित बाइक को जंप के दौरान अधिक झुकने से बचाएगा।
होंडा CRF 450 रैली बाइक में टेस्ट हुई यह तकनीक
बता दें कि होंडा ने जंप कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल दोपहिया वाहन होंडा CRF 450 रैली बाइक में किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले इस तकनीक का इस्तेमाल अपनी इसी ऑफरोडिंग बाइक में करेगी। वहीं होंडा की अफ्रीका ट्विन भी एक बेहतरीन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक है। आगे चलकर जंप तकनीक का इस्तेमाल कंपनी अपनी अफ्रीका ट्विन में भी कर सकती है। कंपनी इस तकनीक के साथ अपनी बाइक्स को अगले साल लॉन्च कर सकती है।