#NewsBytesExpainer: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली भारत में बनी पहली कार है टाटा नेक्सन, पढ़िए इसकी कहानी
टाटा मोटर्स आज देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। वर्तमान में टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। एक समय था, जब टाटा कार बिक्री के मामले में चौथे या पांचवे स्थान पर रहती थी। ऐसे में कंपनी ने अपनी नेक्सन लॉन्च की और इसकी जबरदस्त बिक्री ने टाटा को देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बना दिया। आइये इस बारे में जानते हैं।
2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई थी नेक्सन
टाटा ने नेक्सन को सबसे पहले 2014 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। इसके प्रोडक्शन वेरिएंट को 2016 में पेश किया गया। बाजार में यह कार 2017 में लॉन्च हुई। इस कार को कंपनी के हेड डिजाइनर प्रताप बोस ने डिजाइन किया था। बोस ने नेक्सन के अलावा टाटा टिगोर, टियागो, हैरियर और नई सफारी को भी डिजाइन किया है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में SUVs की बढ़ती मांग के कारण कंपनी ने नेक्सन को लॉन्च किया था।
थर्माकोल और प्लास्टिक से बना था पहला प्रोटोटाइप मॉडल
आपको बता दें कि बोस और उनकी डिजाइनिंग टीम एक सुरक्षित और कॉम्पैक्ट गाड़ी डिजाइन करने की योजना पर काम कर रही थी। उनकी टीम ने सबसे पहले 2013 में थर्माकोल और प्लास्टिक की मदद से नेक्सन का पहला प्रोटोटाइप तैयार किया। इसे आकर्षक लुक देने के लिए ड्यूल टोन में पेंट किया गया। कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यह डिजाइन पसंद आया और इसके बाद कंपनी ने इस गाड़ी पर काम शुरू किया।
क्रैश टेस्ट में 5-स्टार पाने वाली पहली भारत में बनी कार है नेक्सन
टाटा नेक्सन पहली मेड-इन-इंडिया कार है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में द्वारा 5-स्टार रेटिंग मिली थी। टाटा की इस कॉम्पैक्ट SUV को शुरू में 4-स्टार रेटिंग दी गई थी। फिर कार निर्माता ने इसे अपग्रेड किया और इसे दूसरे राउंड के लिए वापस भेजा, जहां इसने व्यस्क श्रेणी के लिए 5-स्टार रेटिंग के साथ 17 में से 16.06 अंक हासिल किए। साथ ही बच्चों के सुरक्षा के मामले में भी इसे 5-स्टार अंक मिले थे।
नेक्सन ने बढ़ाई टाटा की सेल
2016 तक कंपनी हर महीने औसतन 10,000 से 11,000 पैसेंजर वाहनों की बिक्री करती थी। टाटा नेक्सन के लॉन्च के बाद 2017 में कंपनी के पैसेंजर वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। 2017 के अंत तक कंपनी हर महीने औसतन 16,000 से 18,000 वाहनों की बिक्री करने लगी। वर्तमान में नेक्सन की औसतन 15,000 यूनिट्स की बिक्री हर महीने होती है। अप्रैल, 2023 में इसकी 15,002 यूनिट्स खरीदी गई थीं।
कंपनी बना चुकी है इस गाड़ी की 5 लाख से अधिक यूनिट्स
टाटा मोटर्स की नेक्सन 5.5 साल में 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। कंपनी ने पिछले महीने ही पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में नेक्सन की 5 लाखवीं यूनिट के रोलआउट की घोषणा की थी। इस कार की पिछली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री 7 महीनों में हुई हैं। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आती है टाटा नेक्सन
देश में टाटा नेक्सन की जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने 2019 में इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का लुक ICE नेक्सन के समान ही है। पिछले साल मई में कंपनी ने नेक्सन EV के लॉन्ग रेंज मॉडल मैक्स मॉडल को देश में लॉन्च किया था। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 453 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
कनेक्टेड LED हेडलैंप और अलॉय व्हील्स के साथ आती है नेक्सन
टाटा नेक्सन को कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसमें एक मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ कनेक्टेड LED हेडलैंप, सामने की तरफ एक नया स्लीक ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम और एक रेक विंडस्क्रीन दिए गए हैं। किनारों की तरफ इस SUV में इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्ट करने योग्य ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार के पिछले हिस्से में कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप्स हैं।
टाटा नेक्सन में मिलते हैं ये फीचर्स
भारत में आने वाली टाटा नेक्सन के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी उपलब्ध हैं।
क्या है टाटा नेक्सन की कीमत?
वर्तमान में भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की शुरूआती कीमत 7.80 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल को 14.50 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। वहीं नेक्सन EV प्राइम की शुरूआती कीमत 14.49 लाख रूपये है और इसके टॉप मैक्स मॉडल को 16.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीद सकते हैं। कंपनी टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल को करीब 8.2 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है।
भारत में अलावा इन देशों में भी बिकती है नेक्सन
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के अलावा नेक्सन SUV की बिक्री नेपाल, श्रीलंका और सऊदी अरब जैसे देशों में भी करती है। नेपाल में इस गाड़ी की कीमत 43.9 लाख रुपये, श्रीलंका में 48.9 लाख रुपये और सऊदी अरब में करीब 19.5 लाख रुपये है।