टोयोटा, सुजुकी और दाइहत्सु ला रही मिनी-कमर्शियल इलेक्ट्रिक वैन, 18 मई को उठेगा पर्दा
वाहन निर्माता टोयोटा, सुजुकी मोटर और दाइहत्सु मोटर इलेक्ट्रिक मिनी-कमर्शियल वैन उतारने की तैयारी कर रही हैं। इस मिनी-कमर्शियल वैन इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) के प्रोटोटाइप से गुरुवार (18 मई) को पर्दा उठेगा। यह कार्यक्रम जापान ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (JAMA) द्वारा G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित की जा रही प्रदर्शनी में होगा। BEV को तैयार करने में टोयोटा की विद्युतीकरण तकनीक और छोटी कार बनाने में माहिर सुजुकी और दाइहत्सु की दक्षता का इस्तेमाल किया गया है।
वैन सिंगल चार्ज में देगी 200 किलोमीटर की रेंज
रिपोर्ट के अनुसार, दाइहत्सु इन इलक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगी। तीनों कंपनियां चालू वित्तीय वर्ष में अपना एक-एक इलेक्ट्रिक वाहन उतारेंगी। दावा किया जा रहा है कि यह मिनी-कमर्शियल वैन सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही तीनों कंपनियां इस इलेक्ट्रिक वाहन को डिलीवरी उद्योग से जुड़े लोगों की जरूरत के हिसाब से तैयार करेगी। इस वाहन से ईंधन पर खर्चा कम होगा तो उनकी आय बढ़ेगी और प्रदूषण भी कम होगा।