सर्दियों के लिए बाइक का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो दे सकती है धोखा
मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है और जल्द ही सर्दी दस्तक देने वाली है। इस दौरान बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत से लेकर बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने सहित कई तरह की परेशानी सामने आती हैं। इस मौसम में दूसरे वाहनों की तरह मोटरसाइकिल को भी खास रखरखाव की आवश्यकता होती है ताकि बाइक चलाते समय किसी तरह की मुश्किल पैदा ना हो। आइये जानते हैं सर्दियों में बाइक को सही रखने किन बातों का ध्यान रखें।
सर्दियों से पहले बदलवा लें इंजन ऑयल
ठंड के दिनों में सुबह मोटरसाइकिल स्टार्ट करने से इंजन पर दबाव पड़ता है। इसलिए, अच्छी गुणवत्ता वाला इंजन ऑयल लेना और ऑयल फिल्टर बदलना सही रहता है। इस दौरान सेल्फ स्टार्ट की जगह किक से स्टार्ट करना सही रहता है। सर्दी में दौरान बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है। इसलिए, नियमित रूप से बैटरी के साथ वोल्टेज और ग्रीस टर्मिनलों को चेक करें। अगर बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज हो रही है तो इसे बदलना परेशानी से छुटकरा दिला सकता है।
बाइक को खुले में खड़ा करने से बचें
सर्दी में रात के समय बाइक को खुले में खड़ा करने से बचना चाहिए। गर्मी की तुलना में सर्दी बाइक के टायरों को ज्यादा प्रभावित करती हैं। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टायर्स की टूट-फूट और एयरप्रेशर की जांच कर लेनी चाहिए। अगर आपकी बाइक में स्टैंडर्ड कूलिंग सिस्टम दिया है तो उसमें कूलेंट या एंटीफ्रीज का स्तर पर्याप्त रखना चाहिए। चेन और अन्य मूविंग पार्ट्स पर जंग नहीं लगे, इसके लिए इन पर ऑयल या ग्रीस लगाकर रखना चाहिए।