LOADING...
रिलायंस जियो ने गाड़ियों के लिए लॉन्च किया जियोमोटिव डिवाइस, कोई नहीं कर पाएगा कार चोरी 
रिलायंस जियो ने लॉन्च किया अपना पहला OBD डिवाइस जियोमोटिव

रिलायंस जियो ने गाड़ियों के लिए लॉन्च किया जियोमोटिव डिवाइस, कोई नहीं कर पाएगा कार चोरी 

लेखन अविनाश
Nov 06, 2023
03:07 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अपना पहला ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) डिवाइस जियोमोटिव लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस मात्र कुछ ही मिनटों में किसी भी कार को स्मार्ट वाहन में बदल सकता है। जियोमोटिव वाहन की सुरक्षा और ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा। वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये होगी, लेकिन अभी इस पर करीब 58 प्रतिशत का ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत आप इसे 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

खासियत

गाड़ियों के लिए क्यों खास है जियोमोटिव?

जियोमोटिव को कार के OBD पोर्ट में फिट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील के नीचे होता है। यह रियल टाइम 4G GPS वाहन ट्रैकिंग से लैस है, जिसकी मदद से आप अपनी कार की हर गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें ई-सिम की सुविधा भी है। यह आपके वर्तमान डाटा प्लान से कनेक्ट हो सकता है, जिससे अलग से सिम कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

तकनीक

गाड़ी स्टार्ट होने पर मिलेगा अलर्ट 

जियोमोटिव में जियो फेंसिंग है, जिससे मैप पर वाहन के लिए एक वर्चुअल सीमाएं बन जाएंगी। जब भी आपकी गाड़ी इस सीमा से बाहर जाएगी तो आपके मोबाइल पर अलर्ट आ जाएगा। इसकी मदद से गाड़ी आपकी तरफ से निश्चित किए इलाके से बाहर नहीं जा पाएगी। साथ ही इससे गाड़ी की लोकेशन का भी पता चलता रहेगा। इसके अलावा यह गाड़ी के चालू होने तक की जानकारी कार मालिक को देगा।

Advertisement

ऐप

ऐप से कर पाएंगे कनेक्ट

यह डिवाइस गाड़ी की हेल्थ को भी ट्रैक करता है, जिसके लिए यूजर्स को इसे ऐप से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद कार मालिक डायग्नोस्टिक ट्रबल कोड (DTC) अलर्ट की जानकारी हासिल कर पाएंगे। साथ ही यह आपके गाड़ी की बैटरी प्रतिशत, इंजन लोड और परफॉरमेंस की जानकारी भी प्रदान करेगा। जियोमोटिव आपकी ड्राइविंग शैली और आदतों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसमें एक ट्रिप ट्रैकर, एंटी-थेफ्ट और एक्सीडेंट डिटेक्शन फीचर भी है।

Advertisement

खरीद

कहां से खरीद सकते हैं यह डिवाइस? 

जियोमोटिव डिवाइस को अमेजन, रिलायंस डिजिटल, जियो डॉट कॉम और सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट स्टोर से 4,999 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। जियोमोटिव खरीदने पर एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जबकि एक साल बाद 599 रुपये सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस जियो डिवाइस को एक साल की वॉरंटी भी मिल रही है। अभी इस डिवाइस पर मिलने वाला ऑफर सीमित समय के लिए है, इसके बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी।

Advertisement