
लंबे समय से खड़ी कार चलाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं आएगी परेशानी
क्या है खबर?
कार बिना काम में लिए अगर महीनों से गैराज में खड़ी है तो इससे उसमें कई खराबी आ सकती हैं।
दोबारा गाड़ी को सड़क पर उतारने से पहले अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखना परेशानी का सबब बन सकता है।
बेकार खड़ी कार का हाइड्रोलिक्स, न्यूमेटिक्स और इलेक्ट्रिकल सिस्टम प्रभावित हो सकता है। कार भले ही स्टार्ट हो जाएगी, लेकिन यह परेशानी पैदा करेगी।
आइये जानते हैं महीनों से खड़ी कार को दोबारा चालू करने से पहले क्या करें।
ऑयल
सभी तरह के फ्लुइड की करें जांच
भले ही आपने लंबे समय से कार नहीं चलाई, लेकिन फिर भी जरूरी है कि दोबारा काम में लेने से पहले इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लुइड, पावर स्टीयरिंग फ्लुइड, ट्रांसमिशन ऑयल, कूलेंट सहित अन्य फ्लुइड की जांच करना जरूरी है।
अगर, फ्लुइड निर्धारित स्तर से कम हैं तो फिर से भरना जरूरी है।
कार को काफी समय तक निष्क्रिय रखने से बैटरी पर असर पड़ सकता है। इसलिए, बैटरी चार्जिंग को चेक करें और इसे ठीक से रिचार्ज करें।
टायर में एयरप्रेशर
टायर में रखें सही हवा का दबाव
खड़ी रहने के दौरान गाड़ी के टायरों में हवा का दबाव कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में कार चलाने से टायर खराब हो सकते हैं। इसलिए दोबारा ड्राइव पर ले जाने से पहले एयर प्रेशर चेक करवा लें।
कार को स्टार्ट करने में समस्या आने पर ताजा फ्यूल डलवाना सही रहता है।
मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार में क्लच डिस्क चिपक सकती हैं। इसे गाड़ी को पहले गियर में चलाकर या मैकेनिक से ठीक करवा सकते हैं।