नई कार खरीदते समय कैसें करें बेहतर टेस्ट ड्राइव? रखें इन बातों का ध्यान
दिवाली पर जहां कार निर्माता नए मॉडल लॉन्च करती है, वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर भी पेश किए जाते हैं। यह गाड़ी खरीदने का सही और शुभ अवसर होता है। अगर, आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बजट तय करने से लेकर मॉडल्स का सही चयन करने के साथ टेस्ट ड्राइव करने की जरूरत है। आइये जानते हैं नई कार की टेस्ट ड्राइव करते समय किन बातों का ध्यान रखें।
चुने गए वेरिएंट की ही करें टेस्ट ड्राइव
अक्सर डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव के लिए मौजूद वेरिएंट ही मिलता है, जो आपकी मंशा को पूरा नहीं करता। आपको उसी वेरिएंट या समकक्ष ट्रिम की टेस्ट ड्राइव करनी चाहिए, जिसे खरीदना चाहते हैं। अमूमन डीलरशिप शाम के समय टेस्ट ड्राइव की पेशकश करते हैं, लेकिन जल्दबाजी में आपका उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता। इसलिए शोरूम से पर्याप्त समय लेकर जाएं। इसके अलावा, तुलना करने के लिए 2 अलग-अलग मॉडल्स की टेस्ट ड्राइव करना भी ठीक रहता है।
गाड़ी के जरूरी सिस्टम पर दें खास ध्यान
टेस्ट ड्राइव के दौरान किसी परिचित को साथ ले जाने से नई कार के बारे में सही राय मिल सकती है। वह आपको अच्छे से बता पाएगा कि इसमें क्या कमी और क्या अच्छा है। इस दौरान इंजन, स्टीयरिंग फील, ट्रांसमिशन, ब्रेक, बैठने की सुविधा और इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि पर बारीकी से ध्यान देना चाहिए। टेस्ट ड्राइव अपनी परिचित सड़क पर करना ठीक रहता है और पहली ड्राइव से संतुष्ट नहीं होने पर दूसरी की भी मांग कर सकते हैं।