TVS अपाचे RTE इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक आई सामने, जानिये 200 की टॉप स्पीड समेत अन्य फीचर्स
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक TVS अपाचे RTE को मोटोसोल 2023 में पेश कर दिया है। यह एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे केवल रेसिंग ट्रैक पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। देखने में यह बाइक किसी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक जैसी लगती है। कंपनी ने इसमें स्वैपेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक को मिला है स्पोर्टी लुक
TVS अपाचे RTE को कार्बन फाइबर बैटरी केस के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें सामने ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन दी गई है। इस बाइक को रेसिंग पेंट स्कीम मिला है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में एक शार्प फ्यूल टैंक जोड़ा गया है, जिसमें बैटरी पैक मौजूद है। इसके अलावा बाइक में सिंगल-पीस सीट और उठा हुआ टेल सेक्शन है। इस बाइक को रेसिंग के लिए बनाया गया है और इस वजह से इसमें कोई भी लाइट्स नहीं हैं।
एक्सियल फ्लक्स मोटर से लैस है बाइक
कंपनी ने TVS अपाचे RTE इलेक्ट्रिक बाइक में 2 रिमूवल बैटरी पैक को जोड़ा है, जो स्वैपिंग तकनीक से लैस हैं। इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड एक्सियल फ्लक्स मोटर है, जो 79.12bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है। रेसिंग ट्रैक पर यह बाइक फुल स्पीड में करीब 5 लैप पूरी कर सकेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक रेसिंग ट्रैक की लंबाई 2 से 2.5 किलोमीटर के आस-पास होती है।
200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलेगी TVS अपाचे RTE
TVS अपाचे RTE की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह बाइक मात्र 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। परफॉर्मेंस में यह RTR सीरीज के अन्य ICE बाइक्स से बेहतर है।
TVS अपाचे RTE में हैं ये फीचर्स
नई TVS अपाचे RTE में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RT-DSC) जैसे फीचर दिए गए हैं। दोपहिया वाहन में कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS और स्विचेबल स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल भी हैं। इस बाइक में फ्रंट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल की सुविधा भी दी गई। इसके अलावा, एक 2-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) का फीचर भी होगा। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
TVS अपाचे RTE को आम ग्राहकों के लिए नहीं लॉन्च किया जाएगा। यह एक ट्रैक-ओनली बाइक है और इसकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए TVS आने वाले कुछ महीनों में कुछ नए इलेक्ट्रिक और ICE इंजन वाले दोपहिया वाहन लाने की योजना बना रही है। कंपनी पहले से ही देश में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है और अब जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी 5 से 25 किलोवाट तक की बैटरी वाले दोपहिया वाहनों की एक रेंज पेश करने की योजना बना रही है।