Page Loader
कार पर है लंबा वेटिंग पीरियड ताे इन तरीकों से जल्दी पा सकते हैं डिलीवरी 
कारों की मांग बढ़ने के कारण दिवाली पर उनका वेटिंग पीरियड भी लंबा होता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार पर है लंबा वेटिंग पीरियड ताे इन तरीकों से जल्दी पा सकते हैं डिलीवरी 

Nov 07, 2023
09:57 am

क्या है खबर?

दिवाली के मौके पर कारों की बिक्री में तेजी आ जाती है। कंपनियां भी ऑफर के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित करती हैं। मांग बढ़ने से गाड़ियों का वेटिंग पीरियड लंबा हो जाता है। इसके चलते कार की डिलीवरी ग्राहक को कई सप्ताह या महीनों बाद मिलती है। इससे उन्हें त्योहार पर नई गाड़ी घर लाने की मंशा पूरी नहीं होने से मायूसी होती है। आइये जानते हैं वे तरीके, जिनसे आप गाड़ी की जल्दी डिलीवरी पा सकते हैं।

सही चयन 

एक से ज्यादा शोरूम पर देखें वेटिंग पीरियड 

दिवाली पर आप नई कार लेने जा रहे हैं तो एक से ज्यादा डीलरशिप पर जाना सही रहता है। इनमें से सबसे जल्दी डिलीवरी देने वाले का चयन करें। इससे आपको दिवाली ऑफर की भी जानकारी हो जाएगी। कई शोरूम पर ज्यादा बुकिंग राशि देकर या गाड़ी की पूरी कीमत अदा करने पर जल्दी डिलीवरी का विकल्प दिया जाता है। महीने के अंत में बुकिंग करने और कम मांग वाले रंग विकल्प को चुनकर कार जल्दी घर ला सकते हैं।

फाइनेंस 

शहर के बाहरी इलाके में डीलरशिप का करें चयन 

फाइनेंस के जरिए बैंक की ओर से पहले ही पूरा भुगतान करवा कर भी आप कार जल्दी डिलीवरी पा सकते हैं। साथ ही डीलर के स्टॉकयार्ड में खड़े मॉडल्स में से भी आप अपने पसंद की कार देख सकते हैं। इसके अलावा आपके पसंद किए मॉडल की दूसरे ग्राहक ने बुकिंग रद्द की है तो उसकी डिलीवरी भी आपको जल्द मिल सकती है। शहर की बजाय ग्रामीण इलाकों के शोरूम में जाना भी सही रहता है।