नई कार घर ले जाते समय नहीं आएगी परेशानी, अपनाएं ये तरीके
अधिकांश लोग नई कार दिवाली के मौके पर खरीदना पसंद करते हैं और इसी दौरान गाड़ी की डिलीवरी मिल जाए तो त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाती है। त्योहार के दौरान ज्यादातर शहरों में बाजार से लेकर सड़कों तक ज्यादा भीड़ रहती है और इस दौरान नई कार को घर लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। छोटी-सी गलती बड़ा नुकसान कर सकती है। आइये जानते हैं कैसे सुरक्षित तरह से नई गाड़ी को शोरूम से घर ले जा सकते हैं।
यातायात के दबाव के समय डिलीवरी लेने से बचें
कार की डिलीवरी दिन के समय लेना सही रहता है। इससे आप गाड़ी की सूरज की रोशनी में अच्छे से जांच कर सकते हैं। इसके बाद यह देखना है कि किस वक्त शोरूम से आपके घर के बीच के रास्ते पर यातायात दबाव कम रहता है। दोपहर के वक्त कम ट्रैफिक में नई कार को बिना किसी परेशानी के घर ले जा सकते हैं। साथ ही दस्तावेज संबंधित पूरी तैयारी करके जाएं, ताकि शोरूम पर ज्यादा समय नहीं लगे।
शोरूम से निकलते ही भरवाएं फ्यूल
कार की डिलीवरी लेने के बाद उसे सबसे पहले फ्यूल स्टेशन पर ले जाएं। क्योंकि आमतौर पर डीलरशिप पर थोड़ा ही फ्यूल गाड़ी में दिया जाता है। शोरूम से घर की दूरी ज्यादा होने पर फ्यूल रास्ते में खत्म होने का अंदेशा बना रहता है। नई कार को घर लाने के बाद उसके सभी फीचर्स को एक बार फिर से चेक करना ठीक रहता है। लेटेस्ट कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं, जिनकों जांचना सही रहता है।