कार केयर टिप्स: इंजन हो रहा है ज्यादा गर्म, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके
कार को बिना किसी परेशानी के लिए लंबे समय तक चलाने के लिए नियमित देखभाल की जरूरत होती है। अक्सर, गाड़ी के इंजन का ज्यादा गर्म (ओवरहीट) होना गाड़ी के अचानक से बंद होने का कारण बन सकता है। इंजन का ज्यादा गर्म होना गर्मियों में लंबे समय तक गाड़ी चलाना, खराब थर्मोस्टेट, कूलेंट का रिसाव, खराब पानी का पंप जैसे कई कारणों से हो सकता है। आइये जानते हैं कि इंजन ज्यादा गर्म होने पर सबसे पहले क्या करें।
इंजन ज्यादा गर्म होने पर रखें ये सावधानी
कार इंजन के ओवरहीट होने पर अगर आप हाइवे पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो सबसे पहले कार को सही स्थान पर पार्क करें। खराबी का पता लगाने के लिए एकदम से हुड को खोलने और रेडिएटर कैप को हटाने से बचना चाहिए क्योंकि, गर्म इंजन के कारण एकदम से भाप निकलने से जलने का खतरा रहता है। कार के इंजन को करीब आधा घंटे तक बंद कर दें। इससे इंजन ठंडा होकर सही तापमान पर आ जाएगा।
एयर कंडीशनर बंद करने से इंजन पर कम पड़ता है दबाव
कार के अधिक गर्म होने पर हीटर चालू कर दें। ऐसा करने से हीटर इंजन से गर्मी बाहर खींच लेगा तो यह ठंडा हो जाएगा और कूलिंग सिस्टम पर कम दबाव पड़ेगा। कार का इंजन अधिक गर्म होने पर एयर कंडीशनर (AC) को बंद करना बहुत जरूरी है। AC इंजन पर अधिक दबाव डालता है, जिस कारण भी वह अधिक गर्म हो जाता है। कूलेंट के स्तर और रिसाव की जांच करें और कम होने पर उसे पूरा करें।