कार केयर टिप्स: मैन्युअल गाड़ी चलाते समय किन बातों का रखें ध्यान?
कार में ट्रांसमिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। ज्यादातर लोगों को मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस गाड़ियां चलाना पसंद है, लेकिन इसके लिए बेहतर ड्राइविंग कौशल के साथ खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। सुरक्षित ड्राइविंग और गाड़ी को लंबे समय तक सही रखने के लिए ड्राइवर को कुछ आदतों से बचना चाहिए, कुछ गलतियां गाड़ी के जरूरी सिस्टम को प्रभावित करती हैं। आइये जानते हैं मैनुअल कार चलाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
हमेशा गियर शिफ्टर पर हाथ और क्लच पर नहीं रखें पैर
मैन्युअल कार चलाते समय कई ड्राइवर गियर शिफ्टर पर अपना हाथ रखते हैं। इससे ट्रांसमिशन सिस्टम में टूट-फूट हो सकती है। इसलिए दोनों हाथों को स्टीयरिंग व्हील पर रखकर गाड़ी चलाएं और और गियर शिफ्ट करते समय ही शिफ्टर को पकड़ें। कई लोगों की क्लच पेडल पर पैर रखने की आदत होती है। इससे क्लच प्लेट्स जल्द खराब हाे सकती हैं। इसलिए गियर शिफ्टिंग के बाद पैर को डेड पेडल या कार के फर्श पर रखें।
पूरी क्लच दबाने के बाद ही बदलें गियर
मैन्युअल कार चलाना ऑटोमैटिक कार की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है। इसकी आदत डालने के लिए अभ्यास और सटीकता की आवश्यकता होती है। कई ड्राइवर पूरी तरह से क्लच दबाए बिना ही गियर बदल देते हैं, जो गलत है। ऐसा करने से गियरबॉक्स को नुकसान हो सकता है। गाड़ी को ओवर-रेव करने से इंजन और उसके कंपोनेंट में टूट-फूट हो सकती है। कार की गति कम करने के लिए गियर डाउन-शिफ्टिंग की बजाय ब्रेक पैडल का उपयोग करना चाहिए।