इलेक्ट्रिक गाड़ी की सफाई के अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी दमदार चमक
दिवाली का त्योहार आने वाला है और इस दौरान हर घर में साफ-सफाई होती है। साथ ही लोग अपनी गाड़ियों और बाइक्स को भी साफ करते हैं। तेल से चलने वाली कार को तो आसानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को साफ करते समय कई सावधानियां रखनी पड़ती हैं। आज हम कार गाइड में आपके लिए इलेक्ट्रिक कारों को सही तरीके से साफ करने की जानकारी लेकर आये हैं।
बाहरी हिस्से हो कैसे करें साफ?
इलेक्ट्रिक कार को साफ करने के लिए इसे हर बार किसी प्रोफेशनल के पास ले जाना जरूरी नहीं है। आप कुछ आसान तरीकों से घर पर भी कार धुलाई कर सकते हैं। सबसे पहले गाड़ी को साफ पानी से धो लें। इसके बाद साफ पानी में शेंपू का इस्तेमाल कर मुलायम कपड़े की सहायता से गाड़ी के बाहरी हिस्से की धुलाई करें। पानी को इलेक्ट्रिक चार्जिंग पोर्ट से दूर ही रखें। यह चार्जिंग पोर्ट खराब कर सकता है।
विंडस्क्रीन साफ करने का यह है सही तरीका
विंडस्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा अच्छे ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करें। कई क्लीनर में अमोनिया होता है, जो शीशे की सुरक्षात्मक परत को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए ऐसा क्लीनर चुनें, जिसमें अमोनिया ना हो। इसके अलावा विंडस्क्रीन साफ करने वाले वाइपर का इस्तेमाल भी सावधानी से करना चाहिए। कभी भी बिना वाइपर लिक्विड के वाइपर का इस्तेमाल ना करें। यह आपकी कार के विंडस्क्रीन को नुकसान पहुंचाता है।
केबिन की सफाई के लिए क्या है जरूरी
केबिन से हर तरह का कचरा हटाने के बाद ही वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें और कार की सीटों और अन्य जरूरी हिस्से को अच्छी तरह से वैक्यूम से साफ करें, क्योंकि ये कार के उन गंदगियों को साफ करेगा जिसे आप हाथ से साफ नहीं कर सकते। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप टूथब्रश से कार की अंदरूनी साफ-सफाई आसानी से कर सकते हैं। साथ ही साफ कपड़े से सीटों को भी साफ कर सकते हैं।
कार के डैशबोर्ड और सीट को साफ करने का तरीका
डैशबोर्ड को चमकाने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस एक कपड़े या तौलिये में ऑलिव ऑयल का थोड़ा छिड़काव करके उससे डैशबोर्ड को साफ कर दें। इससे डैशबोर्ड फिर से नया जैसा हो जाएगा। समय-समय पर कार के फ्लोर मैट को साफ करना बहुत ही जरूरी है। फ्लोर मैट को जितना हो सके बाहर निकालें। उन्हें साबुन और गर्म पानी या फोमिंग कार्पेट क्लीनर से साफ़ करें और पूरी तरह से सूखने दें।
माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें गाड़ी
सूखने के बाद आप गाड़ी के हर पार्ट्स को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है। इसके साथ-साथ ही यह कार के वाइपर के नीचे की जगह को साफ करने के लिए भी अच्छा होता है। विंडस्क्रीन को साफ रखने के लिए हमेशा एक अलग और साफ कपड़ा रखें। इससे स्क्रैच लगने का खतरा कम हो जाता है।
अंत में करें कार को पॉलिश
अच्छी तरह से कार साफ करने के बाद इसमें पॉलिशिंग की जाती है, जिससे इसकी चमक बरकार रहती है। पॉलिश कार की सतह से मामूली खरोंच और निशानों को हटाने के लिए घर्षण का उपयोग करती है। आप पॉलिश का उपयोग गाड़ी की बॉडी और डैशबोर्ड पर जरूर करें। इसके अलावा पॉलिश का प्रयोग कभी भी स्टीरिंग व्हील पर ना करें। इससे स्टीरिंग व्हील स्लिप करने लगता है और गाड़ी चलाने में दिक्क्त होती है।
EV धोते समय इन बातों का रखें ध्यान
इलेक्ट्रिक वाहन धोते समय पानी को बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और चार्जिंग पोर्ट से दूर रखें। पानी इलेक्ट्रिक पार्ट्स को खराब कर सकता है। गाड़ी साफ करते समय मोटर और बैटरी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करें। ये ख़राब हो सकते हैं और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही गाड़ी को धोने से बाद इसे धूप में सुखाएं, जिससे बची हुई पानी की बूदें सूख जाए और कोई भी पार्ट्स खराब न हो।