Page Loader
कार केयर टिप्स: पुरानी गाड़ी का कैसे करें रखरखाव? 
पुरानी कार को लंबे समय तक सही रखने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: पुरानी गाड़ी का कैसे करें रखरखाव? 

Oct 28, 2023
07:33 am

क्या है खबर?

नई कारों की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग अपनी पुरानी कार बदलने से कतराते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपकी पुरानी कार अच्छी स्थिति में रहे। लोग जितना ध्यान नई कार के रखरखाव पर देते हैं, उतना पुरानी होने पर नहीं देते। इस वजह से यह ड्राइविंग के दौरान दिक्कत देने लगती है, माइलेज कम हो जाता है और मेंटेनेंस खर्चा बढ़ जाता है। आइये जानते हैं पुरानी कार कैसे लंबे समय तक बेहतर रख सकते हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम 

ब्रेक सिस्टम को रखें दुरुस्त 

किसी गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम उसके सबसे हिस्सों में से एक है। पुरानी कारों में सुरक्षा के लिहाज ब्रेक सिस्टम की जांच कराना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, ब्रेक पैड घिसने पर इन्हें बदलवा दें और ब्रेक फ्लूड लीक होने की स्थिति में इसकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। टायर्स को भी समय-समय पर देखते रहें। अगर, ज्यादा घिस गए हैं तो गुणवत्तापूर्ण टायर डलवाएं। इसके साथ ही टायर में हवा का दबाव भी पर्याप्त रखें, ताकि गाड़ी सही से चले।

फ्यूल लाइन 

फ्यूल लाइन की कराते रहें जांच 

पुरानी कारों के स्टीयरिंग सिस्टम में परेशानी आने लगती है। इसके लिए स्टीयरिंग फ्लूड समय पर बदलने के साथ सस्पेंशन की भी मैकेनिक से जांच कराएं। सड़क पर ड्राइवर को साफ दिखाई देने में विंडशील्ड वाइपर सहायक होता है। वाइपर ब्लेड खराब हो गई है तो इसे बदलना ठीक रहता है। पुरानी गाड़ियों की फ्यूल लाइन अक्सर टूट जाती हैं, जिससे फ्यूल का रिसाव होने से आग लगने का खतरा रहता है। इसका पता चलते ही तत्काल ठीक करा दें।