Page Loader
कार का इंजन अधिक गर्म होने पर न हों परेशान, ऐसे करें इस समस्या का समाधान

कार का इंजन अधिक गर्म होने पर न हों परेशान, ऐसे करें इस समस्या का समाधान

Oct 17, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

अपनी कार के कई फायदे होते हैं, लेकिन ये फायदे नुकसान में तब बदल जाते हैं जब उसमें खराबी आती है। कार के इंजन का अधिक गर्म होना भी उसमें आने वाली आम कमियों में से एक है। कुछ लोगों को पता नहीं होता है कि कार क्यों अधिक गर्म यानी ओवरहीट होती है और ऐसे होने पर क्या करना चाहिए। इस कारण कार के अन्य पार्ट्स खराब हो जाते हैं। इसलिए यहां इस दिक्कत का समाधान बताया है।

#1

हीटर चालू करें

वैसे तो कार में हीटर का उपयोग सर्दियों के मौसम में उसके तापमान को बढ़ाने यानी गर्म करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इसका उपयोग कार को अधिक गर्म होने पर भी किया जा सकता है। कार के अधिक गर्म होने पर हीटर चालू कर दें। ऐसा करने से हीटर इंजन से गर्मी बाहर खींचता है। इससे केबिन तो गर्म हो सकता है, लेकिन इंजन ठंडा होगा और कूलिंग सिस्टम पर कम दबाव पड़ेगा।

#2

एयर कंडीशनर को बंद कर दें

कार का इंजन अधिक गर्म होने पर एयर कंडीशनर (AC) को बंद करना बहुत जरूरी है। AC इंजन पर अधिक दबाव डालता है। जिस कारण भी वह अधिक गर्म हो जाता है। इसलिए अगर आप AC बंद कर देंगे तो इससे इंजन पर दबाव कम हो जाएगा और वह ठंडा होगा। इसके साथ ही कार के बोनट को खोल दें ताकि इंजन को ताजी हवा मिले और गर्मी बाहर निकल जाए।

#3

कार को बंद कर दें

अगर आपको लग रहा है कि आपकी कार अधिक गर्म हो रही है तो उसे साइड में लगाएं और बंद कर दें। कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इंजन को बंद रखें। इससे इंजन ठंडा हो जाएगा। इसके साथ ही इतनी देर में आप रोड साइड असिस्टेंट (RAS) और अपने दोस्त को अपनी मदद करने के लिए और मैकेनिक को कार की मरम्मत करने के लिए बुला सकते हैं।

#4

कूलेंट स्तर की जांच करें

कार के इंजन के गर्म होने का कारण कूलेंट का कम होना भी होता है। अगर इंजन अधिक गर्म हो रहा है तो आपको कूलेंट की जांच करनी चाहिए और स्तर कम होने पर कूलेंट ऐड करें। इसके बाद भी अगर इंजन ठंडा न हो तो आपको इंजन को रीस्टार्ट कराने के लिए किसी अच्छे मैकेनिक की दुकान पर जाना होगा। इन तरीकों से आप आसान ने कार के इंजन को ठंडा कर सकते हैं।