नवंबर में इन कंपनियों ने बेचे सबसे अधिक दोपहिया वाहन, हीरो मोटोकॉर्प ने फिर किया टॉप
भारतीय बाजार में हर महीने लाखों दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है। ऐसे में वाहन कंपनियां सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से अपनी बिक्री के आंकड़े पेश करती रहती हैं। सेल्स रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले नवंबर की तुलना में इस नवंबर हर कंपनियों सेल्स में इजाफा हुआ है। आज हम आपके लिए पिछले महीने सबसे अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री करने वाली 5 कंपनियों की जानकारी लेकर आये हैं। बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प में फिर टॉप किया है।
हीरो मोटोकॉर्प
नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प को पहला स्थान मिला है। पिछले महीने कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 4,76,286 यूनिट्स की बिक्री की है। मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 14.91 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 5,59,766 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि सालाना आधार पर कंपनी को 25.39 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले साल नवंबर में हीरो ने 3,79,839 यूनिट्स की बिक्री की थी।
होंडा मोटर कंपनी
सबसे अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की लिस्ट में दूसरा नाम होंडा मोटर कंपनी का आता है। कंपनी ने नवंबर में 4.2 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर कंपनी को 18.99 प्रतिशत का फायदा हुआ है। होंडा ने पिछले साल नवंबर में 3,53,540 यूनिट्स की बिक्री की थी। मासिक आधार पर होंडा की बिक्री में 9.09 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। अक्टूबर में कंपनी ने 4,62,747 यूनिट्स की बिक्री की थी।
TVS मोटर
दोपहिया वाहनों की बिक्री की लिस्ट में तीसरा नाम TVS मोटर का आता है। पिछले महीने कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 2,87,017 यूनिट्स की बिक्री की है। मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 16.81 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 3,44,957 यूनिट्स की बिक्री की थी। सालाना आधार पर कंपनी को 49.70 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले साल नवंबर में TVS ने 1,91,730 यूनिट्स की बिक्री की थी।
बजाज ऑटो
दोपहिया वाहनों की बिक्री की लिस्ट में अगला नाम बजाज का आता है। कंपनी ने नवंबर में 2,18,597 यूनिट्स की बिक्री की है। सालाना आधार पर कंपनी को 76.78 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बजाज ने पिछले साल नवंबर में 1,23,657 यूनिट्स की बिक्री की थी। मासिक आधार पर होंडा की बिक्री में 21.51 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। अक्टूबर महीने में कंपनी ने 2,78,486 यूनिट्स की बिक्री की थी।
रॉयल एनफील्ड
दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। पिछले महीने कंपनी ने 75,137 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गई 65,760 यूनिट्स की तुलना में 14.26 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि इस साल अक्टूबर में कंपनी ने 80,958 यूनिट्स की बिक्री की थी और इस तरह रॉयल एनफील्ड को मासिक आधार पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7.20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।