विश्व EV दिवस: 2023 में भारत में लॉन्च हुईं ये दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए इनकी खासियत
भारतीय EV बाजार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि यहां धीरे-धीरे कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, वहीं अभी कई मॉडल्स पाइपलाइन में हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी घरेलू कार कंपनी से लेकर ऑडी, वोल्वो और MG जैसी कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की हैं। इस विश्व EV दिवस पर हम आपके लिए इस साल देश में लॉन्च हुई कुछ दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट लेकर आये हैं।
महिंद्रा XUV400: कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी महीने में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी महिंद्रा XUV400 को देश में लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, वाइड एयर डैम्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो दिया गया है। इस गाड़ी को दो वेरिएंट EC और EL में लॉन्च किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।
सिट्रॉन eC3: कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू
इसी साल सिट्रॉन ने अपनी C3 हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे सिट्रॉन eC3 नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को दो ट्रिम्स, लाइव और फील, में उतारा गया है। इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक का उपयोग किया गया है और यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यात्रियों के मनोरंजन के लिए इस गाड़ी में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
MG कॉमेट EV: कीमत 7.98 लाख रुपये
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए MG मोटर्स ने अप्रैल, 2023 में अपनी दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी MG कॉमेट लॉन्च की थी। यह गाड़ी बेहद छोटी है। इस वजह से इसे ट्रैफिक में चलाने या पार्किंग करने में आसानी होगी। यह गाड़ी 2,974mm लंबी होगी। कॉमेट EV में 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। फुल चार्ज में यह गाड़ी 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
वोल्वो C40 रिचार्ज: कीमत 61.25 लाख रुपये
स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी वोल्वो C40 रिचार्ज लॉन्च कर दी है। देश में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसमें 78kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 535 किलोमीटर तक चल सकती है। यह गाड़ी सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन: कीमत 1.14 करोड़ रुपये
पिछले महीने ऑडी ने भारत में अपनी नई Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV और स्पोर्टबैक लॉन्च की थी। इसकी बुकिंग 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी। इस इलेक्ट्रिक कार में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 2 टचस्क्रीन यूनिट भी दी गई हैं। इस गाड़ी को 2 स्पेक्स- 50 और 55 में पेश किया है, जिसमें 95kW से 114kW का बैटरी पैक दिया गया है। ये सिंगल चार्ज में अधिकतम 600 किलोमीटर तक की रेंज देती है।