ऑडी Q8 का स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च, जानिए फीचर्स और इसकी कीमत
त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए दिग्गज कार निर्माता ऑडी ने अपनी Q8 SUV को स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है और कंपनी इसकी कुछ ही यूनिट्स का उत्पादन करेगी। कंपनी ने इस मॉडल को ऑडी Q8 S-लाइन नाम दिया है। इसे 3 रंगों माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और डेटोना ग्रे में लॉन्च किया गया है।
कैसी दिखती है यह गाड़ी?
डिजाइन की बात करें तो स्पेशल एडिशन ऑडी Q8 SUV मौजूदा मॉडल से प्रीमियम लुक मिला है। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ नए हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं। इसमें ओक्टागोनल आकार के फ्रंट ग्रिल भी हैं। कार में 20 इंच के स्पोर्टी दिखने वाले मिक्स्ड मेटल के पहिये, खिड़कियों के चारों ओर क्रोम गार्निशिंग और डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम जोड़े गए हैं। गाड़ी में शार्क फिन एंटीना और कार्ड एग्जॉस्ट सिस्टम है, जो इसे मस्कुलर लुक देता है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई ऑडी Q8 BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर का पावरफुल TFSI V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें एक 4.0-लीटर V8 इंजन का भी विकल्प है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी और मात्र 5.7 सेकंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी।
स्पेशल एडिशन ऑडी Q8 में हैं ये फीचर्स
स्पेशल एडिशन ऑडी Q8 में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें वेंटिलेशन और मसाजर के साथ लेदर की सीटें, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑडी का 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट सेटअप और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। कार में 8.6 इंच का सेकेंडरी टचस्क्रीन पैनल भी है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, हिल असिस्ट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और 360 डिग्री कैमरा है।
क्या है इसकी कीमत?
ऑडी Q8 के स्पेशल एडिशन मॉडल को 1.18 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश में ऑडी Q8 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE से है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये से शुरू है। इसके अलावा यह गाड़ी 1.04 करोड़ रुपये वाली BMW X6, 1.64 करोड़ रुपये वाली रेंज रोवर स्पोर्ट्स, 95 लाख रुपये वाली लेक्सस RX 350 और 98.5 लाख रुपये वाली वोल्वो XC 90 से भी मुकाबला करती है। टोयोटा ने भी इस गाड़ी को टक्कर देने के लिए हाल ही में अपनी लैंड क्रूजर को अपडेट किया है।