टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट 6 वेरिएंट्स में हुई है लॉन्च, इसके किस ट्रिम में क्या फीचर्स?
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को क्रिएटिव+, फियरलेस, फियरलेस+, फियरलेस+ S, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट में उतारा है। इसमें 7 रंगों के विकल्प दिए गए हैं।
अगर आप भी इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इस गाड़ी के सभी अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
टाटा नेक्सन EV क्रिएटिव+: कीमत 14.74 लाख रुपये
क्रिएटिव+ टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट का बेस मॉडल है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, 16-इंच स्टील व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें नया लोगो, पैडल शिफ्टर्स, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा और 6 एयरबैग के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें 30kWh बैटरी पैक के साथ 127hp/215Nm PMS इलेक्ट्रिक मोटर है। यह ट्रिम 325 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है।
#2
टाटा नेक्सन EV फियरलेस: कीमत 16.19 लाख रुपये
टाटा नेक्सन EV फियरलेस ट्रिम में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, सीक्वेंशियल LED DRLs, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट, 16 इंच के अलॉय व्हील और वॉशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके केबिन में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, दो 45W के टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक है। यह एक लॉन्ग रेंज वेरिएंट है, जो 143hp/215Nm पावर वाले मोटर और 40.5kWh बैटरी से लैस है। इसकी रेंज 465 किलोमीटर प्रति चार्ज है।
#3 और #4
टाटा नेक्सन EV फियरलेस+ और फियरलेस+ S
टाटा नेक्सन EV फियरलेस+ और फियरलेस+ S में इस गाड़ी के फियरलेस ट्रिम में उपलब्ध सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फियरलेस+ में फ्रंट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
दूसरी तरफ फियरलेस+ S में रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नेक्सन EV के फियरलेस+ मॉडल की कीमत 16.69 लाख रुपये और फियरलेस+ S ट्रिम की कीमत 17.19 लाख रुपये से शुरू है।
#5
टाटा नेक्सन EV एम्पावर्ड: कीमत 17.84 लाख रुपये
टाटा नेक्सन EV के मीडियम-रेंज एम्पावर्ड में LED एम्बिएंट लाइटिंग, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एयर वेंट्स, और सामने की दोनों सीटों पर वेंटिलेशन फीचर्स के साथ चमड़े की सीटें दी गई हैं।
इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, 360-डिग्री-व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और दूसरी पंक्ति में एक आर्मरेस्ट की भी सुविधा है।
इसमें 30kWh बैटरी के साथ 127hp/215Nm PMS इलेक्ट्रिक मोटर है। यह ट्रिम 325 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है।
#6
टाटा नेक्सन EV एम्पावर्ड+: कीमत 19.94 लाख रुपये
टाटा नेक्सन EV का रेंज-टॉपिंग एम्पावर्ड+ मॉडल लॉन्ग रेंज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस ट्रिम में अलॉय व्हील्स की सुविधा दी गई है।
इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और IRMV में एक आपातकालीन SOS कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस ट्रिम में 143hp/215Nm टॉर्क जनरेट करने वाला मोटर है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 465 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
जानकारी
व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स से लैस है नई नेक्सन
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट में व्हीकल-टू-व्हीकल और व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग पॉइंट्स दिया गया है। इसकी मदद से आप किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को नेक्सन EV से चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा इससे TV, हीटर आदि गैजेट भी चलाये जा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
देश में टाटा नेक्सन की जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने 2019 में इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया था।
इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का लुक ICE नेक्सन के समान ही है। पिछले साल मई में कंपनी ने नेक्सन EV के लॉन्ग रेंज मॉडल मैक्स मॉडल को देश में लॉन्च किया था। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
वर्तमान में कंपनी अपनी टाटा पंच को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने वाली है।