मर्सिडीज-बेंज का भारतीय बाजार में बढ़ा दबदबा, बिक्री में आई तेजी
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने इस साल के पहले 9 महीनों में कार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से सितंबर के बीच जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने भारतीय बाजार में 12,768 कारें बेचीं है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुई लग्जरी कारों की बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
LWB E-क्लास रहा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
मर्सिडीज ने बताया है कि इस अवधि के दौरान एस-क्लास, मर्सिडीज-मेबैक, AMG और EQS सहित प्रमुख मॉडल्स की मांग में 22 फीसदी तक बढ़ है। लग्जरी कार सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी अब तक 25 फीसदी है। LWB E-क्लास मर्सिडीज-बेंज के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में शामिल इलेक्ट्रिक कार EQB, EQE 500 SUV और अपडेटेड EQS 580 की भी मांग बढ़ रही है।
त्योहारों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
कंपनी ने पिछले महीनों में सप्लाई-चेन में आई समस्या को भी बिक्री में बाधा बताया है, जिसके कारण इस अवधि के दौरान GLA, GLC और GLS जैसी प्रमुख SUV की उपलब्धता कम हो पाई। हालांकि, अब कार निर्माता को त्योहारी सीजन के दौरान भारत में अच्छी मांग के साथ बिक्री बढ़ने की पूरी उम्मीद है। बता दें, कंपनी 'स्टेबिलिटी डे' के उपलक्ष्य में अक्टूबर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर 50 फीसदी रोड टैक्स लेगी।