दिल्ली: इलेक्ट्रिक बसों की हो रही स्वचालित मशीनों से सफाई, पानी की भी होती है बचत
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें जितना देखने में सुंदर हैं, उतना ही उनका रखरखाव भी खास तरीके से किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दिल्ली की इलेक्ट्रिक बस की सफाई स्वचालित मशीनों के जरिए की जा रही है। वीडियो में जानकारी दी गई है कि जब भी बस डिपो में आती है तो उसकी स्वचालित मशीनों से सफाई जरूर होती है।
कैसे काम करती है मशीन?
वीडियो में बताया कि बस के डिपो में आते ही पहले उसकी सफाई होती है। उसके लिए एक स्थान तय है जहां बस के खड़े होते ही मशीन सफाई शुरू कर देती हैं। इसके बाद बस को चार्जिंग में लगाया जाता है। शख्स ने बताया कि बस को साफ करने के लिए जो पानी उपयोग में लाते हैं, उसको बर्बाद नहीं करते बल्कि उसको शोधन संयंत्र में भेजते हैं। बता दें कि दिल्ली में 800 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।