टाटा कर्व की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, इन फीचर्स के साथ आएगी
टाटा मोटर्स अपनी कर्व कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में उतारने से पहले इसकी लगातार टेस्टिंग कर रही है। इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसमें पेट्रोल और डीजल के साथ बाद में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा। कर्व के प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। भारतीय बाजार में टाटा कर्व का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाईराइडर और MG एस्टर जैसी गाड़ियों से होगा।
ऐसा होगा कर्व का डिजाइन
कर्व जनरेशन-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित करीब 4.3 मीटर लंबाई वाली टाटा की पहली कूपे-स्टाइल SUV होगी। इसमें वर्टिकल हेडलैंप हाउसिंग, पूर्ण-चौड़ाई वाली LED पट्टी, बड़ी ग्रिल, नया बंपर और गढ़ा हुआ बोनट मिलेगा। गाड़ी के साइड में फ्लश दरवाजे के हैंडल, बड़े ORVMs, फेसलिफ्ट नेक्सन जैसे अलॉय व्हील और मोटी बॉडी क्लैडिंग होगी। साथ ही कार में ढलान वाली छत, पीछे की तरफ मोटा बंपर, खड़ी रेक वाली विंडशील्ड, नुकीले टेल लैंप और पूरी-चौड़ाई वाली LED पट्टी मिलेगी।
कर्व में ये मिलेंगे फीचर्स
कर्व SUV के केबिन में 12.3-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल और कॉन्फिगर करने योग्य इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल पर कैपेसिटिव टच कंट्रोल मिल सकता है। इसमें सुरक्षा के लिए ADAS तकनीक दी जा सकती है और इसे नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प में पेश करने की संभावना है। लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।