टाटा नेक्सन EV फेसिलफ्ट में देख सकेंगे पंसदीदा फिल्में और शो
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नेक्सन EV को पेश किया है। इसमें कंपनी ने टेस्ला से प्रेरणा लेकर आर्केड.ev प्लेटफॉर्म पर बड़ी टच स्क्रीन पेश की है। इसमें आप हॉटस्टार, अमेजाॅन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे कई OTT प्लेटफार्मों का अपना कोई भी पसंदीदा टीवी शो, फिल्में या वीडियो देख सकते हैं। नेक्सन EV का टॉप-स्पेक फियरलेस वेरिएंट में 1920x720 के रिजॉल्यूशन के साथ हरमन-संचालित 12.3-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कार चलते ही बंद हो जाएगी स्क्रीन
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट में बड़ी स्क्रीन पर इस सुविधा का फायदा केवल तब तक ही उठा सकते हैं, जब तक कार रुकी हुई है। गाड़ी की स्पीड 5 किमी/घंटा से ऊपर पहुंचते ही स्क्रीन बंद हो जाएगी। यह इसलिए किया है, क्योंकि स्क्रीन पर वीडियो चलने से ड्राइव के समय चालक का ध्यान भटक सकता है। सामान्य OTA अपडेट के अलावा इलेक्ट्रिक कार में 4 वॉयस असिस्टेंट विकल्प भी हैं, जिनमें एलेक्सा, सिरी, गूगल और टाटा शामिल हैं।
चार्जिंग करते समय उठा सकते हैं सुविधा का फायदा
इस सुविधा का फायदा कार में किसी का इंतजार करते समय या चार्ज करने के दौरान उठा सकते हैं। स्क्रीन पर वीडियो गेम खेलने की भी सुविधा है। यह स्क्रीन स्मूथ होने के साथ स्मार्टफोन जैसा अनुभव प्रदान करती है। इसके साथ ही कार निर्माता ने गाड़ी में बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए JLB ऑडियो सिस्टम दिया है, जिसमें 8 स्पीकर और 1 सबवूफर मिलता है। इसके फीयरलेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।