विनफास्ट बनी दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी, कई बड़ी कंपनियों को पछाड़ा
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट लिस्ट होने के केवल 2 सप्ताह के अंदर ही दुनिया की तीसरी बड़ी मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। बता दें कि पिछले 14 दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही विनफास्ट, टेस्ला और टोयोटा के बाद तीसरी बड़ी मूल्यवान कार कंपनी बन गई है। इस समय विनफास्ट की वैल्यू कई बड़ी कंपनियों से भी अधिक है। आइये इस बारे में जानते हैं।
लगातार बढ़ रही है विनफास्ट की वैल्यू
विनफास्ट कंपनी को 15 अगस्त को लिस्ट किया गया था और अब तक इसकी वैल्यूएशन में 700 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं। सोमवार को ही कंपनी की वैल्यू लगभग 2,700 अरब रुपये से अधिक बढ़ी है। वर्तमान में कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 15,703 अरब रुपये है, जो गोल्डमैन सैश के 9,174 अरब रुपये और बोइंग कंपनी के 11,323 अरब रुपये से कहीं अधिक है। साथ कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने पर भी जोर दे रही है।
एक आदमी के पास है विनफास्ट के 99.7 प्रतिशत शेयर
विनफास्ट कंपनी के शेयर काफी कम लोगों के पास है और इस वजह से कंपनी के शेयर तेजी से घटते-बढ़ते रहते हैं। पिछले 12 ट्रेडिंग सत्रों में से 11 में विनफास्ट के शेयरों में 14 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट आई है। वियतनाम के सबसे अमीर व्यक्ति और विन्ग्रुप के संस्थापक फाम नहात वुओंग की हिसेदारी इस ऑटो कंपनी में 99.7 प्रतिशत है। स्टॉक के लगातार उतार-चढ़ाव ने लोकप्रिय वेबसाइट स्टॉकट्विट्स पर निवेशकों की रुचि बढ़ा दी है।
इस साल 50,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचेगी कंपनी
अच्छी वैल्यूएशन के बावजूद, विनफास्ट को इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उपलब्ध अन्य कार कंपनियों के साथ मुकाबला करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कंपनी ने इस साल जून तक अमेरिका में केवल 137 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की है, जो टेस्ला की तुलना में काफी कम है। जानकारी के अनुसार, इस साल के अंत तक कंपनी लगभग 50,000 गाड़ियां बेचने की योजना पर काम कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दुनिया की 5 बड़ी मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनियों की लिस्ट में टेस्ला पहले स्थान पर है। इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 48,311 अरब रुपये है। दूसरे स्थान पर टोयोटा है, जिसकी वैल्यूएशन 15,800 अरब रुपये है। 15,703 अरब रुपये वैल्यूएशन के साथ विनफास्ट तीसरी मूल्यवान कंपनी बन गई है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पोर्शे और पांचवें स्थान पर BYD है, जिनकी वैल्यूएशन क्रमशः 9,347 अरब रुपये और 8,686 अरब रुपये है।