टाटा पंच EV जल्द देगी भारतीय बाजार में दस्तक, जानिए इसमें क्या मिलेगा
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स नेक्सन EV फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारने के बाद अब पंच EV को लाने की तैयारी कर रही है। पंच इलेक्ट्रिक कंपनी की पावर पैक और फीचर लोडेड पेशकश होगी।
आगामी इलेक्ट्रिक कार में शानदार स्टाइलिंग के साथ नई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
हाल ही में आगामी टाटा पंच EV को टेस्टिंग के दौरान मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 90-100 किमी/घंटा की रफ्तार पर दौड़ते हुए देखा गया है।
डिजाइन
ऐसा होगा पंच EV का लुक
डिजाइन की बात करें तो नई टाटा पंच EV का टेस्ट म्यूल ICE मॉडल के समान ही नजर आता है। एक्सटीरियर में EV बैजिंग के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव मिल सकते हैं।
तस्वीरों से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक कार में LED हेडलाइट सेटअप, LED DRLs के साथ नई नेक्सन इलेक्ट्रिक जैसा मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
आगामी EV के हाई-एंड वेरिएंट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सनरूफ की सुविधा भी हो सकती है।
पावरट्रेन
एडवांस जिपट्रॉन तकनीक से लैस होगी मोटर
पंच EV टाटा के जनरेशन-2 EV आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफॉर्म पर निर्मित होगी।
इसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी, फ्रंट बंपर पर एक चार्जिंग सॉकेट और फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाली एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर की सुविधा होगी।
इसमें कंपनी की एडवांस जिपट्रॉन तकनीक मिलेगी, जो ज्यादा पावर और रेंज प्रदान करेगी।
गाड़ी को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत प्रतिद्वंद्वी सिट्रॉन eC3 की 11.50 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।