विश्व EV दिवस: टॉर्क क्रेटोस से रिवोल्ट RV400 तक, भारत में बनीं दमदार इलेक्ट्रिक बाइक्स
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त मांग है और धीरे-धीरे इनकी बिक्री बढ़ रही है। पुरानी वाहन कंपनियां भी इस सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। आज विश्व EV दिवस पर हम आपके लिए भारत में बनी कुछ दमदार इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और ग्राहक इन्हे पसंद भी कर रहे हैं। आइये इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
टॉर्क क्रेटोस R: कीमत 1.87 लाख रुपये
टॉर्क क्रेटोस R भारत में बनी एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक है, जो पिछले साल लॉन्च हुई है। इसमें 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो ईको मोड पर 120 किलोमीटर, सिटी मोड पर 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड पर 70 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे सामान्य चार्जर से फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे और फास्ट चार्जर से 80 फीसदी तक चार्ज होने में एक घंटा लगता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।
मैटर ऐरा: कीमत 1.44 लाख रुपये
अहमदाबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप मैटर ने इसी साल अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मैटर ऐरा लॉन्च की है। मैटर ऐरा बाइक 2 वेरिएंट 5,000 और 5,000+ में उपलब्ध है, जिसमें 5kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक बाइक 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है। यह लिक्विड-कूल्ड बैटरी और पावरट्रेन के साथ नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल फीचर, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस है।
प्योर इकोड्रिफ्ट: कीमत 1.15 लाख रुपये
प्योर EV ने इसी साल भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक प्योर ईकोड्रिफ्ट लॉन्च की है। इसमें स्टाइलिश ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। बाइक का वजन 101 किलोग्राम है और यह ब्लैक, रेड, ग्रे और ब्लू शेड्स में उपलब्ध है। बाइक में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। इस सेटअप के साथ यह बाइक मात्र 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
रिवोल्ट R400: कीमत 1.45 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट मोटर्स भी अपनी RV400 बाइक की बिक्री करती है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक पिलर ग्रैब रेल और ओवल शेप की हेडलाइट है। बाइक में 3kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी को एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इको मोड में यह बाइक 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है।
अल्ट्रावॉयलेट F77: कीमत 3.8 लाख रुपये
बेंगलुरू की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट बाइक देश में अपनी हाई-परफॉरमेंस अल्ट्रावॉयलेट F77 की बिक्री करती है। इस बाइक में 5.0 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो GPS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। मौजूदा मॉडल की तरफ इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। नई F77 बाइक 10.3kWh के बैटरी पैक से जुड़ी है। इस बाइक को 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लगता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है। दूसरी तरफ ओला इलेक्ट्रिक भी अगले साल 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश करने की योजना बना रही है।