म्यूनिख मोटर शो में नजर आईं फ्यूचरिस्टिक लुक वालीं ये इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारें
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए BMW, पोलस्टार और मर्सिडीज-बेंज सहित कई वाहन बनाने वाली कंपनियां अपनी फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली गाड़ियों पर काम कर रही हैं। इनमें से कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जर्मनी में चल रहे म्यूनिख इंटरनेशनल मोटर शो (IAA) में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। आज हम आपके लिए आपके लिए ऐसी ही टॉप 5 दमदार लुक वाली गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो इस मोटर शो में पेश हो चुकी हैं।
फॉक्सवैगन ID GTI कॉन्सेप्ट
फॉक्सवैगन ने अपनी ID GTI कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी के प्रोडक्शन वेरिएंट 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट कार में क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, सिल्वर एलिमेंट्स के साथ स्टाइलिश व्हील्स और फुल-विड्थ टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में रेट्रो एलिमेंट के साथ 12.9 इंच का टचस्क्रीन सेंटर डिस्प्ले और 10.9 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
ओपल एक्सपेरिमेंटल
ओपल एक्सपेरिमेंटल एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट कार है, जो स्टेलेंटिस STLA प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें बेहतर ऐयरोडायनेमिक्स के लिए बिना फ्रेम के दरवाजे और खिड़कियां, एयर फ्लैप और एक रियर डिफ्यूजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में प्रोजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो डैशबोर्ड के ऊपर कार से जुडी हर तरह की जानकारी देने में सक्षम है। इस EV में स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम भी है, जो स्टीयरिंग व्हील को ऑटोमैटिक मोड में चलाने में सक्षम है।
पोलस्टार सिनर्जी
पोलस्टार की नई सिनर्जी इलेक्ट्रिक सुपरकार का कॉन्सेप्ट सुर्खियों में आ गया है। सबसे खास इस इलेक्ट्रिक कार का लुक है। सिनर्जी काॅन्सेप्ट का एक्सटीरियर हैमरहेड शार्क की स्लीक प्रोफाइल के साथ समानता लिए हुए है और होलो-आउट वॉल्यूम से प्रेरित है। इसमें मजबूती, एडवांस तकनीकी और मटेरियल पर ध्यान दिया गया है। यह गाड़ी 7 अक्टूबर से कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले हॉट व्हील्स लीजेंड्स टूर में शामिल होगी। इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
BMW विजन न्यू क्लास
BMW ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार BMW न्यू क्लास कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को 2025 तक लॉन्च कर सकती है। न्यू क्लास कार में लंबा और मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सामने की तरफ सिग्नेचर किडनी ग्रिल और एक रेक विंडस्क्रीन दिया गया है। इसमें एक पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यह गाड़ी करीब 1,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
मर्सिडीज-बेंज कॉन्सेप्ट CLA क्लास
मर्सिडीज-बेंज की कॉन्सेप्ट CLA क्लास को कंपनी के नए मर्सिडीज-बेंज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MMA) पर बनाया गया है। इस गाड़ी को बेहद आकर्षक लुक मिला है और इसमें लंबा हुड, लाल पेंटवर्क, 3D स्टार लाइट के साथ बॉडी-कलर ग्रिल और LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। अंदर की तरफ इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के साथ सुपरस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है, जिसमें तीन डिस्प्ले शामिल हैं। इसमें 250kW DC फास्ट-चार्जिंग की सुविधा है। फुल चार्ज में यह कार 750 किलोमीटर चलेगी।