Page Loader
भारी नुकसान से बचना है तो कारों की ऐसे करें नियमित देखभाल 
गाड़ी की नियमित देखभाल नहीं करने से उसमें बड़ी खराबी आ सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

भारी नुकसान से बचना है तो कारों की ऐसे करें नियमित देखभाल 

Sep 11, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

कार का रखरखाव करना बड़ा ही मुश्किल काम है। समय-समय पर कार की देखभाल नहीं करना कार मालिक को बड़ी मरम्मत या भारी लागत की तरफ धकेल देगा। इससे आप पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ पड़ेगा और यह कभी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते आप सचेत होकर गाड़ी के रखरखाव पर ध्यान दें। आइये जानते हैं कुछ बुनियादों बातों का ध्यान रख आप कैसे भारी लागत से बच सकते हैं?

ऑयल बदलाव 

बड़े नुकसान से बचना है तो समय पर डलवाएं ऑयल 

कार की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंजन ऑयल, ट्रांसमिशन ऑयल और ब्रेक ऑयल का समय-समय पर बदलते रहना सबसे पहला सबक है। अन्यथा इससे गाड़ी के पार्ट्स घिसने से बड़ा नुकसान हो सकता है। गाड़ी के इलेक्ट्रिक सिस्टम को बेहतर रखने के लिए बैटरी टर्मिनलों में जंग को साफ करते रहना चाहिए और साल में 2 बार बैटरी की जांच करें। AC में कोई बड़ी खराबी ना आए, इसके लिए केबिन एयर फिल्टर को एक साल में बदलना जरूरी है।

लाइटिंग 

लाइटिंग सेटअप को रखें चुस्त-दुरुस्त 

विंडशील्ड वाइपर भी लंबे समय तक काम में लेने से खराब होने लगता है, जो कांच पर निशान डालने के साथ आवाज पैदा करने लगता है। बड़ा नुकसान होने से पहले इसे बदलना जरूरी है। रात के समय बेहतर ड्राइविंग के लिए सभी लाइट्स की जांच कराते रहना चाहिए। टायरों को लंबे समय तक चलाने के लिए इनमें पर्याप्त हवा रखें और चारों टायराें को घुमाते रहें। समय रहते ब्रेक पैड बदलवाने और सस्पेंशन की जांच कराते रहना चाहिए।