
पिछले साल बड़ी पुरानी लग्जरी कारों की बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
क्या है खबर?
2024 में नई कारों की तुलना में अधिक भारतीयों ने पुरानी लग्जरी कारों को पसंद किया है, जो देश में प्रीमियम वाहनों के बढ़ते चलन को दर्शाता है।
रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल देश में 80,000 यूज्ड लग्जरी कारों की बिक्री हुई, जबकि नई कारों की बिक्री 50,000 रही, जो अब तक की सबसे अधिक है।
मांग में वृद्धि दिल्ली NCR, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य मेट्रो शहरों के अलावा उभरते टियर-2 और टियर-3 शहरों के कारण भी है।
वूद्धि
इस कारण हुई बिक्री में वृद्धि
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत रही, जिसमें अकेले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से ज्यादा प्रीमियम पेशकश की ओर बढ़ रहा है, जिसका अंदाजा यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती हिस्सेदारी से लगाया जा सकता है।
वृद्धि में आसान फाइनेंस विकल्पों, प्रमाणित कार्यक्रमों और उचित रखरखाव प्रस्तावों का योगदान रहा है।
व्यवसाय
लग्जरी कार निर्माताओं काे हुआ फायदा
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विक्रम पावाह ने बताया कि यूज्ड लग्जरी कार सेगमेंट में युवा और सफल लोगों की ओर से दिलचस्पी देखी जा रही है। ऐसे खरीदारों की औसत आयु घटकर 35 से 40 वर्ष रह गई है।
कार निर्माता ने कहा कि उसके प्री-ओन्ड कार व्यवसाय ने 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
मर्सिडीज-बेंज, वोल्वो और ऑडी जैसी कंपनियों ने भी पिछले साल यूज्ड कार बिक्री में मजबूती देखी है।