Page Loader
अब भारत में पुरानी कारें भी बेचेगी टोयोटा, शुरू किया 'टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट'
टोयोटा ने शुरू किया 'टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट' (तस्वीर: प्रतीकात्मक)

अब भारत में पुरानी कारें भी बेचेगी टोयोटा, शुरू किया 'टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट'

Jul 07, 2022
06:00 pm

क्या है खबर?

अगर आप फॉर्च्यूनर जैसी SUV पसंद करते हैं, लेकिन कीमत आपके बजट से बाहर है, तो आपके लिए टोयोटा एक नया विकल्प लेकर आई है। दरअसल, जानी मानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपने पहले टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (TUCO) की शुरूआत की है। जहां से आप किफायती दाम पर कंपनी से ही पुरानी कार खरीद सकते हैं। इसमें पुरानी कार पर कंपनी आपको कई सुविधाएं भी देगी।

शुरुआत

बेंगलुरू से हुई इस यूज्ड कार आउटलेट की शुरूआत

जापनी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बुधवार को बेंगलुरू से देश में अपनी पुरानी कारों को बेचने के लिये यूज्ड कार आउटलेट की शुरूआत की है। टोयोटा का यह पुरानी कारों का शोरूम किसी डीलरशिप के तहत न होकर स्वयं कंपनी के ही तहत है। यह बेंगलुरू में मैसूर राजमार्ग पर खोला गया है। TUCO को कंपनी के मौजूदा कार प्रमाणन और बिक्री चैनल टोयोटा यू ट्रस्ट (Toyota U Trust) के तहत शामिल किया गया है।

परीक्षण

पुरानी कारों की 203 पॉइंट्स पर गहनता से होगी जांच

कंपनी का दावा है कि वे TUCO के तहत पुरानी कारों की बिक्री करने से पहले उनका 203 पॉइंट्स पर डिटेल्ड परीक्षण करेंगे। यह टोयोटा के वैश्विक वाहन गुणवत्ता मानकों के आधार पर होगा। इस परीक्षण में बाहरी ढांचे, केबिन और इंजन की प्रदर्शन क्षमता के साथ-साथ अन्य तकनीकी पहलू भी शामिल होंगे। कंपनी इनमें ओरिजिनल पार्ट्स ही मुहैया कराएगी। TUCO के तहत बिकने वाली कारों पर वारंटी और कई तरह की वैल्यू एडेड सर्विसेज भी दी जाएंगी।

सुविधाएं

ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

कंपनी ने TUCO को टोयोटा की यूज्ड कारें खरीदने के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम की तरह तैयार किया है। यहां ग्राहकों को वित्तीय सहायता और कार बीमा से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही पुरानी कार खरीदारों को कंपनी की ओरिजिनल एक्सेसरीज भी प्रदान की जाएंगी। उद्घाटन के मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि वह भारत में टोयोटा ग्राहकों के लिए एक पारदर्शी और विश्वसनीय यूज्ड कार बाजार उपलब्ध कराना चाहते है।

प्रमुख कंपनियां

सेकंड हैंड कारों के बाजार में पहले से मौजूद हैं ये कंपनियां

भारत में सेकंड हैंड कारों का व्यवसाय भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अगर आप सेकंड हैंड वाहन कंपनी से खरीदते हैं तो आपको अपने वाहन के लिए वारंटी कवर भी मिलता है और पूरी तरह से निरीक्षण और गुणवत्ता जांच का आश्वासन भी दिया जाता है। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, ऑडी अप्रूव्ड प्लस, मर्सिडीज-बेंज सर्टिफाइड, पोर्श अप्रूव्ड और BMW जैसी दिग्गज कंपनियां भारतीय बाजार में पहले से ही सेकंड हैंड कारों की बिक्री कर रहीं हैं।