Page Loader
जुलाई में 8 गाड़ियां भारत में हो सकती हैं लॉन्च, जानिए कौन-कौनसे हैं ये मॉडल 
भारतीय बाजार में अगले महीने 8 गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं

जुलाई में 8 गाड़ियां भारत में हो सकती हैं लॉन्च, जानिए कौन-कौनसे हैं ये मॉडल 

Jun 30, 2024
09:40 am

क्या है खबर?

नई गाड़ियों की लॉन्चिंग के हिसाब से जून काफी शांत रहा है, लेकिन आने वाले महिने में ऑटोमोबाइल बाजार में काफी गहमा-गहमी दिखने की उम्मीद है। जुलाई में 8 मॉडल भारत में दस्तक दे सकते हैं। इनमें प्रीमियम सेडान, लग्जरी हैचबैक से लेकर SUV और इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी। कार निर्माता निसान की एक्स-ट्रेल चौथी जनरेशन के मॉडल के साथ 17 जुलाई को भारत में वापसी करेगी। इसकी कीमत 40 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

BMW

BMW के ये 4 मॉडल देंगे दस्तक 

लग्जरी कार निर्माता BMW ग्रुप अगले महीने 4 गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें 2024 BMW 5-सीरीज का लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन शामिल है। इस प्रीमियम सेडान की कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है। इसी दिन ग्रुप के मिनी ब्रांड के तहत नई कूपर C और कूपर S दस्तक देंगी, जिनकी कीमत 43 लाख रुपये के आस-पास होगी। साथ ही कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को उतारा जाएगा, जिसकी कीमत लभगभ 70 लाख रुपये होगी।

मर्सिडीज-बेंज 

इस दिन आएगी मर्सिडीज-बेंज EQA

मर्सिडीज-बेंज अपनी EQA को 8 जुलाई को भारत में पेश करेगी। 560 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली इस लग्जरी कार की कीमत करीब 60 लाख रुपये हो सकती है। हुंडई भी अगले महीने अल्काजार फेसलिफ्ट से पर्दा उठा सकती है। इसमें अंदर-बाहर बदलाव के साथ फीचर अपडेट मिलेंगे और शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये रहने की संभावना है। टाटा मोटर्स की कर्व EV भी लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।