BMW की एक ही कार में मिलेंगे ADAS लेवल-2 और लेवल-3, जानिए क्या होगा फायदा
लग्जरी कार निर्माता BMW की गाड़ियों को अब एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) लेवल-2 और लेवल-3 की सुविधाओं के साथ चलाना आरामदायक होगा। नई BMW 7-सीरीज एक ही कार में दोनों सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस ड्राइविंग के क्षेत्र में एक मील का पत्थर स्थापित करेगी। BMW एक ही वाहन में हाइवे असिस्टेंट (लेवल-2) और पर्सनल पायलट L3 (लेवल-3) के संयोजन के लिए मंजूरी पाने वाली दुनिया की पहली कार निर्माता बन गई है।
दोनों सुविधाओं से गाड़ियों में होगा यह फायदा
BMW हाइवे असिस्टेंट (लेवल-2) लंबी यात्राओं पर अधिक आराम प्रदान करता है। यह चालक को लंबे समय तक अपने हाथों को स्टीयरिंग व्हील से हटाकर आराम से रखने की सुविधा देता है। इस दौरान चालक को सड़क पर भी नजर रखनी होगी, ताकि वह जरूरत पड़ने पर समय से स्टीयरिंग को फिर से संभाल सके। अत्यधिक ऑटोमैटिक लेवल-3 में चालक स्टीयरिंग व्हील से अपना हाथ हटा सकते हैं और अस्थायी रूप से अपना ध्यान सड़क से हटा सकते हैं।
लेन बदलना होगा सुविधाजनक
लेवल-2 मोड में गाड़ी चलाते समय BMW 7-सीरीज सेडान चालक को स्टीयरिंग व्हील को दोबारा पकड़े बिना लेन बदलने में भी सक्षम बनाता है। यह एक्टिव लेन चेंज असिस्टेंट से संभव बनाया गया है, जो ओवरटेकिंग के लिए आवश्यक स्टीयरिंग मूवमेंट करता है और ट्रैफिक की स्थिति अनुकूल होते ही गाड़ी की गति को आवश्यकतानुसार कम-ज्यादा करता है। लेवल-3 विशिष्ट परिस्थितियों में ड्राइविंग को पूरी तरह से संभालने में सक्षम हैं। इस दौरान चालक अन्य कार्य कर सकता है।