नई मर्सिडीज E-क्लास भारत में अगले सप्ताह देगी दस्तक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक E-क्लास का नया जनरेशन मॉडल भारत में अगले सप्ताह 9 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है।
नई मर्सिडीज E-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को मौजूदा हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे, ओब्सीडियन ब्लैक और पोलर व्हाइट के साथ नए नॉटिक ब्लू रंग विकल्प पेश किया जाएगा।
नए अवतार में यह BMW 5-सीरीज, ऑडी A6 और वोल्वो S90 को टक्कर देगी।
आइये जानते हैं नई मर्सिडीज E-क्लास में क्या कुछ मिलेगा।
एक्सटीरियर
मौजूदा कार से थोड़ी लंबी होगी नई E-क्लास
डायमेशन की बात करें तो नई जनरेशन E-क्लास की लंबाई 5,092mm होगी, जो पहले से 17mm अधिक है।
इसकी चौड़ाई 1,860mm अपरिवर्तित है, जबकि ऊंचाई 2mm घटकर 1,493mm हो गई है और व्हीलबेस 15mm बढ़कर 3,094mm हो गया है।
लेटेस्ट कार को बिल्कुल नया डिजाइन मिलेगा, जिसमें सामने एक स्टार पैटर्न के साथ बिल्कुल नई एवांटगार्ड ग्रिल,18-इंच के अलॉय व्हील होंगे।
इसके अलावा नए फ्लश डोर हैंडल, LED हेडलाइट और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी 3D स्टार-पैटर्न वाली टेल लाइट्स होंगी।
इंटीरियर
केबिन में ले सकेंगे सेल्फी
अपडेटेड E-क्लास का मुख्य आकर्षण इसका एडवांस इंटीरियर है, जिसमें MBUX सुपरस्क्रीन सेटअप दिया जाएगा।
इसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट के लिए 14.4-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और सामने वाले यात्री के लिए एक अतिरिक्त 12.3-इंच का डिस्प्ले होगा।
प्रीमियम अनुभव देने के लिए पावर्ड सीट्स, हेडरेस्ट कुशन, पावर्ड सनब्लाइंड्स और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल वेंट कंट्रोल सिस्टम जैसे शानदार फीचर मिलेंगे।
इसमें सुपरस्क्रीन के ऊपर इनवर्ड-फेसिंग कैमरा मिलेगा, जिससे आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
2024 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल दिया जाएगा, जिसमें 6-सिलेंडर के बजाय 4-सिलेंडर का उपयोग किया गया है।
दोनों इंजन को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह हाइब्रिड तकनीक 30 सेकेंड तक के लिए अस्थायी 27ps की पावर जोड़ती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लग्जरी कार की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसे वर्तमान में 76.05 लाख से 89.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है।