किआ कार्निवल समेत 5 गाड़ियां अक्टूबर में देंगी दस्तक, जानिए लॉन्च होने वाले मॉडल
त्योहारी सीजन के चलते अगला महीना ऑटोमोबाइल बाजार के लिए कई मायनों में उत्साहजन होने वाला है। अगले सप्ताह से नवरात्र स्थापना के साथ बाजार में नई रोनक आ जाएगी। बिक्री बढ़ने के अलावा अक्टूबर में नई गाड़ियों के लॉन्च के साथ हलचल बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान 5 गाड़ियां लॉन्च हाेंगी, जिनमें से 3 इलेक्ट्रिक कारें हैं। इनमें से 3 अगले सप्ताह दस्तक देंगी। आइए जानते हैं अगले महीने कौन-कौनसे मॉडल भारतीय बाजार में दस्तक देंगे।
नई कार्निवल की संभावित कीमत: 50 लाख रुपये से अधिक
किआ मोटर्स पिछले साल जून में बंद हुई कार्निवल का नया जनरेशन मॉडल ला रही है, जिसे अगले सप्ताह 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह 2 ट्रिम्स- लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में पेश होगी। नई कार्निवल 7-सीटर लेआउट में आएगी और दूसरी पंक्ति में कैप्टन की सीट्स होंगी, जबकि तीसरी पंक्ति में एक बेंच सीट मिलेगी। इसमें 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन और 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।
EV9 की संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपये
दक्षिण कोरियाई कंपनी कार्निवल के साथ 3 अक्टूबर को ही फ्लैगशिप EV9 इलेक्ट्रिक SUV को उतारेगी। भारत-स्पेक किआ EV9 को 99.8kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 561 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करेगी। यह ड्यूल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और 6-सीटर लेआउट के साथ उपलब्ध होगी। इसमें इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट के साथ दूसरी पंक्ति की सीट्स, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लेग सपोर्ट के साथ कैप्टन सीट्स मिलेंगी। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
मैग्नाइट फेसलिफ्ट अनुमानित कीमत: 6.3 लाख रुपये
निसान लॉन्च के 4 साल बाद मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है, जिसे 4 अक्टूबर को बाजार में उतारा जाएगा। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, नए LED DRLs के साथ नए हेडलैंप मिलेंगे। साथ ही हाल ही में जारी हुए नए टीजर से नई निसान मैग्नाइट में अलॉय व्हील का नया डिजाइन मिलने के संकेत मिले हैं। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसकी कीमत 6.3 लाख रुपये रखी जा सकती है।
ईमैक्स 7 की अनुमानित कीमत: 30 लाख रुपये
BYD अपनी e6 का फेसलिफ्ट मॉडल ईमैक्स 7 को 8 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक MPV में नए हेडलैंप, टेललैंप और अधिक क्रोम एलिमेंट्स के साथ नए बंपर मिलेंगे। केबिन में 12.8-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सुइट जैसे नए फीचर्स भी होंगे। यह 2 बैटरी पैक- 55.4kWh और 71.8kWh विकल्पों में आएगी, जो क्रमश: 420 और 530 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत लगभग 30-33 लाख रुपये के बीच होगी।
E-क्लास LWB की संभावित कीमत: 80 लाख रुपये से अधिक
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज 9 अक्टूबर को BMW 5-सीरीज LWB की टक्कर में अपनी छठी जनरेशन की E-क्लास LWB को पेश करेगी। लेटेस्ट कार मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बड़ी और अंदर कई तकनीकों से लैस है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत 80 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है और इसकी डिलीवरी भी अक्टूबर के अंत तक शुरू हो जाएगी।