मर्सिडीज मेबैक EQS 680 नाइट सीरीज लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने ऑटो एक्सपो 2025 में नई मेबैक EQS SUV 680 नाइट सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यह फ्लैगशिप मर्सिडीज-मेबैक इलेक्ट्रिक SUV का स्पेशल एडिशन है।
मर्सिडीज मेबैक EQS SUV 680 नाइट सीरीज 4.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी अधिकतम गति 210 किमी/घंटा है।
ग्लोबल एक्सपो में लग्जरी कार निर्माता ने भारत में पहली बार CLA कॉन्सेप्ट और G 580 इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड SUV को भी प्रदर्शित किया।
कीमत
EQS 680 नाइट सीरीज की इतनी है कीमत
मेबैक EQS 680 नए नाइट सीरीज पैकेज के साथ आती है, जिसका एक्सटीरियर ब्लैक-आउट थीम पर आधारित है।
लग्जरी कार के फ्रंट ग्रिल पैनल और हेडलैंप में रोज गोल्ड के साथ ड्यूल-टोन पेंट फिनिश और डार्क पिनस्ट्रिप है, जिसमें ब्लैक-आउट 21-इंच व्हील भी हैं।
केबिन में ब्लैक-आउट थीम, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नाइट सीरीज एनीमेशन मिलता है। इसमें 122kWh बैटरी मिलती है, जो 611 किलोमीटर की रेंज देती है और कीमत 2.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
G 580
G 580 देगी 473 किलोमीटर की रेंज
जर्मनी कंपनी ने इलेक्ट्रिक G-वैगन मर्सिडीज G 580 को प्रदर्शित किया, जो लुक में ICE मॉडल के समान है। इसमें 116kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो 473 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
मर्सिडीज का कहना है कि G 580 को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5 सेकेंड से कम समय लगता है और अधिकतम गति 180 किमी/घंटा है।
कंपनी का दावा है ऑफ-रोड प्रदर्शन के मामले में यह ICE G-क्लास से भी बेहतर है।
CLA कॉन्सेप्ट
ऐसा है CLA कॉन्सेप्ट का लुक
ग्लोबल एक्सपो में मर्सिडीज-बैंज CLA कॉन्सेप्ट की भी झलक दिखाई गई, जो नए मर्सिडीज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MMA) पर विकसित होने वाली पहली कार भी है।
इसमें ढलान वाली पिछली छत, 4 दरवाजों के साथ कूपे लुक मिलता है, जिसमें आगे-पीछे फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 21-इंच के अलॉय व्हील, चौड़ी ग्रिल, नई हेडलाइट्स और LED सिग्नेचर में 3-पॉइंट स्टार लोगो को शामिल है।
इस इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट मॉडल में विंडशील्ड के ठीक ऊपर छत पर एक LiDAR सेंसर भी है।