Page Loader
मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 
मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया है

मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 

Jan 21, 2025
06:18 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने ऑटो एक्सपो 2025 में नई मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज लॉन्च की है। नया वेरिएंट मेबैक GLS रेंज में सबसे ऊपर है, जिसे कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारा गया है। यह SUV 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में महज 4.9 सेकेंड का समय लेती है। इसकी कीमत मानक मॉडल की तुलना में लगभग 25 लाख रुपये अधिक है। इससे पहले कार निर्माता ने मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 नाइट सीरीज वेरिएंट भी लॉन्च किया था।

एक्सटीरियर 

कैसा है मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज का बाहरी लुक?

मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज में अन्य मेबैक कारों की तरह ड्यूल-टोन पेंट स्कीम है, जिसमें ऊपरी हिस्से पर मोजावे सिल्वर फिनिश और निचले हिस्से पर ओनिक्स ब्लैक है। अधिकांश बाहरी फिटमेंट को ब्लैक-आउट किया गया है और फ्रंट ग्रिल पैनल और हेडलाइट्स में रोज गोल्ड एसेंट भी हैं। इसके अलावा, गाड़ी में ऑल-ब्लैक मेबैक-स्पेक 22-इंच के व्हील मिलते हैं, जो लगभग मेबैक EQS 680 नाइट सीरीज के समान ही दिखते हैं।

कीमत 

इतनी है गाड़ी की कीमत 

इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी में अंदर ब्लैक-आउट थीम के साथ सीट्स को लकड़ी और एल्युमीनियम एक्सेंट के साथ विशेष नप्पा लेदर में लपेटा गया है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक विशेष नाइट सीरीज एनीमेशन भी मिलता है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 27-स्पीकर साउंड सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी है। यह माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। लेटेस्ट कार की कीमत 3.71 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।