मर्सिडीज GLC और GLE कूपे-SUV को 2026 में कर सकती है बंद, जानिए क्या है कारण
मर्सिडीज-बेंज 2026 तक अपनी GLC और GLE कूपे-SUV को बंद करने की योजना बना रही है। जर्मन कंपनी बिक्री में वैश्विक स्तर पर आई गिरावट के बाद यह कदम उठाने जा रही है। मर्सिडीज-बेंज GLC और GLE में ढलान वाली रूफ लाइंस के साथ कूपे-SUV बॉडी स्टाइल मिलती है, जो इनके SUV मॉडल्स की तुलना में अधिक स्पोर्टी नजर आती हैं। इन गाड़ियों को बंद करने का विचार 2024 की पहली छमाही की बिक्री में गिरावट के बाद आया है।
दोनों मॉडल्स के विलय पर भी चल रहा विचार
हैंडल्सब्लैट्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि मर्सिडीज-बेंज इस बात पर भी मंथन कर रही है कि क्या दोनों मॉडलों को बंद कर दिया जाए या उन्हें एक ही वाहन में विलय कर दिया जाए। इससे पहले कंपनी ने इसी तरह की रणनीति के तहत अपनी C-क्लास और E-क्लास के कूपे और कन्वर्टिबल मॉडल को विलय कर दिया। इन दोनों गाड़ियों को एक एकल मॉडल में संयोजित किया, जिसे मर्सिडीज-बेंज CLE के नाम से जाना जाता है।
दोनों गाड़ियों की बिक्री में आई इतनी गिरावट
2024 की पहली छमाही में GLC कूपे की बिक्री में 12.5 प्रतिशत और GLE की 49.8 प्रतिशत की गिरावट आई है। बिक्री में कमी के अलावा इन कूपे-SUV को बंद करने के पीछे एक कारण कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा ध्यान देना भी माना जा रहा है। मर्सिडीज अपने EV लाइनअप का विस्तार करने के साथ उसके पेट्रोल और डीजल से चलने वाली विकल्पों की भी समीक्षा कर रही है।