BMW iX1 LWB भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
क्या है खबर?
BMW ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में iX1 लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक वाहन है और इसका उत्पादन चेन्नई के प्लांट में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।
अपने सेगमेंट की सबसे लंबी कार मानी जाने वाली X1 LWB इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 531 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
यह 5 रंगों- मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रेपर ग्रे, M कार्बन ब्लैक, M पोर्टिमाओ ब्लू और स्पार्कलिंग कॉपर ग्रे में उपलब्ध होगी।
एक्सटीरियर
आकर्षक लुक में पेश हुई iX1 LWB
डिजाइन की बात करें तो BMW iX1 LWB में सिल्वर इंसर्ट, फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट छत के साथ एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल मिलती है।
यह इलेक्ट्रिक कार M स्पोर्ट फॉर्म में उपलब्ध है, जिसमें आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर के साथ 18-इंच के M अलॉय व्हील हैं।
इसमें पतली एडाप्टिव LED हाइलाइट्स, 'किडनी' ग्रिल के लिए एक जाल पैटर्न और 3D LED टेललाइट्स शामिल हैं। इसका व्हीलबेस मानक मॉडल (2,692mm) की तुलना में 112mm बढ़कर 2,800mm दिया है।
इंटीरियर
प्रीमियम फीचर्स से लैस है कार
इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर के लिए 'वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले' के साथ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है।
लेटेस्ट कार में पैनोरमिक सनरूफ, 28.5-डिग्री तक झुकने वाली पीछे की सीट्स और 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम और वेंगांजा लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।
गाड़ी में सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS तकनीक, पार्क असिस्ट, 8 एयरबैग, ISOFIX एंकर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
कीमत
इतनी है iX1 LWB की कीमत
iX1 LWB को 66.4kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो एक बार चार्ज करने पर MIDC-प्रमाणित 531 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसमें फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर ( 204hp/250Nm) दी है, जो 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बैटरी पैक को 130kwh DC फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह वोल्वो XC40 रिचार्ज और मर्सिडीज-बेंज EQA से मुकाबला करेगी।