
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI के लिए भारत में बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने आधिकारिक तौर पर भारत में गोल्फ GTI की बुकिंग आज (5 मई) से शुरू कर दी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।
कार निर्माता के वैश्विक लाइनअप की सबसे प्रतिष्ठित हैचबैक में से एक गोल्फ GTI को यहां आयात कर बेचा जाएगा।
इस गाड़ी को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और डिलीवरी अगले महीने चुनिंदा डीलरशिप के माध्यम से शुरू होगी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस होगी गोल्फ GTI
डिजाइन की बात करें तो GTI में सिग्नेचर रेड एक्सेंट, चमकदार लोगो, X-शेप्ड फॉगलैंप और 18-इंच के डायमंड-कट रिचमंड अलॉय व्हील्स हैं।
लेटेस्ट कार ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट और एक्सटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग से लैस है, जिसमें वेलकम और गुडबाय इफेक्ट शामिल हैं।
केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
इसके अलावा वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट, वॉयस कंट्रोल के साथ थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम होगा।
पावरट्रेन
कैसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन?
गोल्फ GTI में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 265hp की पावर और 370Nm का टार्क पैदा करेगा।
यह गाड़ी 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है।
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट डिफरेंशियल लॉक और पार्क डिस्टेंस कंट्रोल के साथ रियर-व्यू कैमरा होगा। इसकी कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।