बॉलीवुड के किन सितारों ने खरीदी हैं पुरानी लग्जरी कारें, यहां जानिये पूरी लिस्ट
भारत में पुरानी कारों का बाजार हमेशा से फलता-फूलता रहा है। पुरानी लग्जरी कारें बाजार में विशेष रूप से मांग में रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इन गाड़ियों का एक या दो साल के भीतर ही काफी कम दाम में उपलब्ध होना है। सिनेमा जगत की अमीर और प्रसिद्ध हस्तियां भी पुरानी लग्जरी कार खरीदने के लिए जानी जाती हैं। यहां हम इन्हीं में से कुछ बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पुरानी कारें खरीदीं।
शिल्पा शेट्टीः रेंज रोवर
बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री और फिटनेस गाइड शिल्पा शेट्टी के पास कई विदेशी कारें हैं, लेकिन उन्होंने 2018 में एक इस्तेमाल की गई रेंज रोवर खरीदी थी। भारत में यह SUV अधिकतर सभी सितारों के कार कलेक्शन में देखने को मिलती है। इसकी लोकप्रियता की मुख्य वजह इसका लंबा व्हीलबेस और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसके नये मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.64 करोड़ से 3.58 करोड़ रुपये तक है।
हनी सिंहः ऑडी R8
एक समय पर हनी सिंह देश के सबसे लोकप्रिय रैप कलाकार रहे हैं, उन्होंने यकीनन शौहरत की बुलंदियों को छुआ है। उनके कार कलेक्शन में बेहद महंगी और एक्सक्लूसिव गाड़ियों की रेंज है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी ने हाल ही में एक सेकेंड-हैंड ऑडी R8 भी खरीदी है। कंपनी भारत में इस स्पोर्ट्स कार की बिक्री नहीं करती है। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत हमारे बाजार में करीब 2.72 करोड़ रुपये हो सकती है।
बादशाहः रोल्स रॉयस रैथ
भारत के एक और प्रसिद्ध रैपर हैं बादशाह, मौजूदा समय में इनके सभी गाने लगातार हिट हो रहे हैं। देश की आवाज बन चुके इस सितारे के कार कलेक्शन में भी एक यूज्ड रोल्स रॉयस रेथ शामिल है, जिसे इन्होंने काफी साल पहले खरीदा था। रोल्स रॉयस की सभी गाड़ियां अपने बड़े केबिन स्पेस के लिये जानी जाती हैं। रैथ में 6.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। इसके नए मॉडल की शुरुआती कीमत करीब 6.22 करोड़ रुपये है।
उर्फी जावेदः जीप कम्पास
बिग बॉस से सुर्खियों में आईं उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन के लिए जानी जाती हैं। इन्होंने हाल ही में एक इस्तेमाल की हुई जीप कम्पास खरीदी थी। उर्फी इस कार के साथ पोज देते हुए स्पॉट भी की जा चुकी हैं। भारत में जीप कम्पास 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 170bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.29 लाख रुपये से लेकर 32.22 लाख रुपये तक है।