ऑडी RS Q8 फेसलिफ्ट भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने 17 फरवरी को भारत में RS Q8 फेसलिफ्ट के लॉन्च की पुष्टि की है। यह ऑडी Q8 SUV का स्पोर्टी वर्जन है, जो पिछले साल से भारत में बिक्री पर है।
अपडेटेड ऑडी RS Q8 को वैश्विक स्तर पर जून, 2024 में स्टैंडर्ड और परफॉर्मेंस 2 वेरिएंट में पेश किया गया था।
इनमें से कौनसा वेरिएंट भारत में आएगा, यह देखना बाकी है। फेसलिफ्ट मॉडल में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
एक्सटीरियर
ऐसा है कार का लुक
आगामी RS Q8 में 3D हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ ताजा ब्लैक ग्रिल, फ्रंट लिप और एयर वेंट पर कार्बन-फाइबर एलिमेंट इसे आक्रामक लुक देते हैं।
रोशनी के लिए ऑडी ने लेटेस्ट कार में LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स जोड़ी हैं और यह मानक 22-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 23-इंच के विकल्प में भी आती है।
इस गाड़ी का परफॉर्मेंस वेरिएंट में स्पोर्ट सीट्स प्लस- रेस-टेक्स अपहोल्स्ट्री के साथ बेहतर मजबूती और आराम प्रदान करते हैं।
पावरट्रेन
शक्तिशाली है गाड़ी का इंजन
लग्जरी कार के केबिन का लेआउट ड्राइवर के चारों ओर केंद्रित है, जिसमें ड्यूल-स्क्रीन सेंटर कंसोल RS ड्राइव मोड तक आसान पहुंच की अनुमति देता है, और इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी उपलब्ध है।
इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है। इसकी मदद से परफॉर्मेंस वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी अधिकतम गति 305 किमी/घंटा है।
नई ऑडी RS Q8 की शुरुआती कीमत 2.07 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।