भारत में अब पुरानी कारें भी बेचेगी पोर्श, सस्ती कीमत में लग्जरी कारें खरीदने का मौका
बहुत से लोगों का लग्जरी कार खरीदने का सपना इनकी कीमत की वजह से अधुरा रह जाता है, लेकिन अब बाजार में ऐसे विकल्प भी मौजूद हैं जहां आप इन कारों को किफायती दामों में खरीद सकते हैं। दरअसल, भारतीय बाजार में कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां सेकंड हैंड कारें भी बेचने लगी हैं। जर्मन कार निर्माता पोर्श ने भी भारत में अपनी पुरानी कारों को बेचने के लिये 'पोर्श अप्रूव्ड' सर्विस प्रोग्राम की शुरुआत की है।
पोर्श बना भारत की पहली सेकंड हैंड स्पोर्ट्सकार ब्रांड
कंपनी ने 'पोर्श अप्रूव्ड' की शुरुआत केरल के कोच्चि में एक सेंटर से की है। इससे पहले BMW और ऑडी जैसी कंपनियां अपनी इस्तेमाल हुई लग्जरी कारों की बिक्री भारत में कर रहीं है। हालांकि, पोर्श इस्तेमाल की हुई कारों की बिक्री करने वाला भारत का पहला स्पोर्ट्सकार ब्रांड बन गया है। कंपनी के डायरेक्टर मैनोलिटो वुजिसिक ने कहा कि सेकंड हैंड कार सेगमेंट में विकास की काफी संभावनाएं हैं, इससे कंपनी कई सालों तक भारतीय सड़कों पर बनी रहेगी।
पोर्श अप्रूव्ड की कारों पर मिलेगी वारंटी
कंपनी का दावा है कि उसकी ये अप्रूव्ड कारें 111 चेक प्वाइंट से गुजरेंगी। इन जांचों में बाहरी, केबिन और इंजन की प्रदर्शन क्षमता के साथ-साथ अन्य तकनीकी पहलू भी शामिल हैं। इन कारों को भी कंपनी ओरिजिनल पार्ट्स ही मुहैया करायेगी। इस प्रोग्राम के तहत बिकने वाली कारों पर 12 महीने की वारंटी दी जायेगी, जिसमें सभी वाहन पार्ट्स की रिपेयरिंग भी शामिल होगी। इसके माध्यम से कंपनी के सभी वाहन बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे।
कंपनी को क्या हैं फायदे?
इच्छुक खरीदार पोर्श की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी पसंदीदा पोर्श कार चुन सकते हैं। कार निर्माता का दावा है कि सेकंड हैंड कारों की यह सुविधा देश में कंपनी के सभी शोरूम में उपलब्ध होगी। भारत में सेकंड हैंड कार बाजार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है। ऑटोमेकर को उम्मीद है कि इस 'पोर्श अप्रूव्ड' प्रोग्राम के तहत नए उपभोक्ता कंपनी से जुड़ेंगे, जिससे उसे भारतीय सड़कों पर पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सेकंड हैंड कारों के बाजार में पहले से मौजूद हैं ये कंपनियां
पुरानी कारों का बाजार नई के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अगर आप सेकंड हैंड वाहन कंपनी से खरीदते हैं तो आपको अपने वाहन के लिए वारंटी कवर भी मिलता है और पूरी तरह से निरीक्षण और गुणवत्ता जांच का आश्वासन भी दिया जाता है। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, ऑडी अप्रूव्ड प्लस, मर्सिडीज-बेंज सर्टिफाइड, BMW जैसी प्रमुख कंपनियां बाजार में पहले से सेकंड हैंड कारों की बिक्री करती हैं।