
2025 BMW M5 लग्जरी सेडान का हुआ खुलासा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी नई परफॉर्मेंस लग्जरी सेडान M5 का खुलासा कर दिया है। इसमें एक नया प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जो इसे अब तक की सबसे शक्तिशाली M5 बनाता है।
2025 BMW M5 अब 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकेंड का समय लेती है।
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है, जिसे वैकल्पिक M ड्राइवर पैकेज के साथ 305 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है।
डिजाइन
पहले से आकर्षक हुई ग्रिल
डिजाइन और स्टाइल के मामले में नई M5 मौजूदा मॉडल की तुलना और आक्रामक नजर आती है। इसमें चमकदार काली फिनिश और चारों ओर रोशनी के साथ आंशिक रूप से बंद बड़ी किडनी ग्रिल दी है।
इसके अलावा फ्रंट बम्पर को बढ़े हुए एयर इनटेक के साथ फिर से डिजाइन किया है।
केबिन में कर्व्ड डिस्प्ले का नया वर्जन, चमकदार M बटन के साथ एक फ्लैट-बॉटम M लेदर स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ M मल्टीफंक्शन सीट्स दी हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है नई M5 का पावरट्रेन
नई M5 में एक हेड-अप डिस्प्ले, 4-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग ट्रे, M लाइट अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इसमें 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा है।
यह सेटअप 727hp की पावर और 1,001Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि 18.6kWh बैटरी 67-69 किलोमीटर की रेंज देगी।
भारत में यह लग्जरी कार अगले साल लॉन्च हो सकती है और कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।