Page Loader
बैंकॉक मोटर शो में दिखी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट, जानिए इसकी खासियत
बैंकॉक मोटर शो में दिखी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट (तस्वीर: टोयोटा)

बैंकॉक मोटर शो में दिखी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट, जानिए इसकी खासियत

लेखन अविनाश
Mar 26, 2022
09:30 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता टोयोटा जल्द ही अपनी नई फॉर्च्यूनर लॉन्च करने वाली है। भारत में लॉन्च होने से पहले कंपनी ने बैंकॉक में चल रहे इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी इस कार को पेश किया गया है। यह कार GR बैज के साथ आएगी। दमदार फीचर्स के साथ इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 2.4 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। आइये इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है कार का लुक?

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट ट्रिम में स्पोर्टियर फ्रंट बंपर के साथ फॉग लैंप हाउसिंग, रियर-व्यू मिरर और रियर में टेल लैंप के बीच इंटरकनेक्टिंग स्ट्रिप पर ब्लैक-आउट फिनिश दिया गया है। साथ ही इसमें नए गन-मेटल फिनिशिंग के साथ 20-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसमें GR बैजिंग के साथ एयर-डैम हाउसिंग मिलेगा। यह चमकदार लाल रंग में उपलब्ध होगी। साथ ही इसे ब्लैक एंड व्हाइट कलर स्कीम में भी पेश किया गया है।

इंजन

कार के इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट्स में 2.4 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 3,400 rpm पर 150PS की पावर और 1,600 se 2,000rpm पर 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके इंजन के साथ यह छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। GR स्टोर्ट्स एडिशन को केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है और इसमें लेजेंडर की तरह 4 व्हील ड्राइव विकल्प उपलब्ध नहीं है।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

कार के केबिन में प्रीमियम सीटों के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है। यह स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर में दिए गए ब्लैक अपहोल्स्ट्री की तुलना में अधिक प्रीमियम दिखता है। अपहोल्स्ट्री के अलावा केबिन के ज्यादातर बाकी फीचर्स मानक मॉडल के समान हैं। सुरक्षा के लिहाज से फॉर्च्यूनर कमांडर में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें अपडेटेड सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी कार

सेगमेंट में इसे लेजेंडर से नीचे रखा जाएगा। इसलिए इसकी कीमत लेजेंडर की तुलना में कम होगी। वर्तमान में नई लेजेंडर 4X4 ड्राइव वेरिएंट की कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। इसका मुकाबला महिंद्रा अल्टुरस G4 और MG ग्लॉस्टर से होगा।

हाइड्रोजन कार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

टोयोटा और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) साथ मिलकर हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों (FCEV) के एक पायलट परियोजना पर काम कर रही हैं। इस परियोजना में भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से दुनिया के सबसे उन्नत FCEV टोयोटा मिराई पर अध्ययन किया जाएगा। बता दें, भारत में अपनी तरह की यह पहली परियोजना है, जिसका उद्देश्य हाइड्रोजन FCEV तकनीक के बारे में जागरूकता फैलाना है।