Page Loader
बुगाटी ला रही सबसे अनेखी कार, 24 कैरेट के सोने का हुआ है इस्तेमाल
सोने की कार बना रही बुगाटी

बुगाटी ला रही सबसे अनेखी कार, 24 कैरेट के सोने का हुआ है इस्तेमाल

Feb 27, 2022
10:57 am

क्या है खबर?

आपने स्पोर्टी लुक वाली कार, फुल फीचर्स से लैस और ऑटोमैटिक कार के बारे में जरूर सुना या देखा होगा, पर क्या आपने कभी ऐसी किसी कार को देखा है जो सोने से बनी हो। जी हां, मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी बुगाटी अपने ला वोइचर नोइरे (La Voiture Noire) मॉडल को 24 कैरेट रोज गोल्ड में बनाने जा रही है। इसके लिए उसने यूनाइटेड किंगडम स्थित एक रिटेल ज्वैलर एस्प्रे के साथ साझेदारी की है।

खासियत

पूरी तरह से हाथों से बनेगी यह कार

रोज गोल्ड में बनाने के लिए बुगाटी ने अपने 2019 में पेश किए गए फ्रेंच मार्के के एकमात्र ला वोइचर नोयर हाइपरकार को चुना है। इस कार को पूरी तरह से हाथों से बनाया जाएगा और मॉडल को बेस्पोक बेस पर लगाया जाएगा। साथ ही इस कार का डिजाइन बुगाटी के ब्रिटिश डिजाइनरों और लग्जरी ज्वेलरी निर्माता के हस्ताक्षर के साथ तैयार किया गया है। रोज गोल्ड वाली इस कार को बनाने में लगभग चार महीने लगेंगे।

जानकारी

NFT तकनीक का होगा इस्तेमाल

यह मॉडल NFT तकनीक का उपयोग करके बनाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक सोने की कार के साथ NFT तकनीक सबसे विशिष्ट और सबसे ज्यादा कीमत की होगी। इस तकनीक को मॉडल से विजुअली और QR कोड और यूनिक सीरियल आइडेंटिफायर के जरिए जोड़ा जाएगा।

जानकारी

सोने के अलावा भी है बहुत कुछ

इस एक्सक्लूसिव कार में रोज गोल्ड के अलावा 261 छोटी स्टर्लिंग चांदी की मूर्तियों की एक श्रृंखला भी होगी। संख्या 261 को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ला वोइचर नोयर की टॉप स्पीड है। ये सारे संग्रह अगले महीने लाइव हो जाएंगे। इसके अलावा इन मॉडलों के मालिक भी कंपनियों की माइक्रोसाइट तक पहुंच कर ये मॉडल बनाने की प्रक्रिया देख सकते हैं। बता दें कि हर फिजिकल काम में डुअल सिग्नेचर रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बयान

ऑटो कला आज के समय में खो गए हैं- प्रबंध निदेशक

बुगाटी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक विबके स्टाल ने कहा कि यह टाइमलेस डिजाइन दोनों कंपनियों के लिए मौलिक है। उन्होंने आगे कहा कि सभी बुगाटी मॉडल टाइप 57 SC अटलांटिक से है, जो आज के समय में कहीं खो गए थे। ला वोइचर नोयर कार इस भावना को जगाने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जब मोटर वाहन प्रक्रिया को एक कला के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो।