
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर, साल के अंत में होगा लॉन्च
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता सुजुकी इस साल के अंत में भारत में अपना बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है।
वर्तमान में कंपनी के इस स्कूटर को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट हुई तस्वीरों से स्कूटर के कई फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है।
इसमें सिंगल-पीस सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और हाइलाइट्स के साथ मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 4 kWh की बैटरी पैक दिए जाने की संभवना है।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट के साथ पिलर ग्रैब रेल और एक रियर टायर से ऊपर नंबर प्लेट होल्डर दिया गया है ।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा। साथ ही इसमें मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसे डुअल-टोन व्हाइट और ब्लू पेंटवर्क में लॉन्च किया जाएगा।
पॉवरट्रेन
70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा स्कूटर
सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक को 3 या 4kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी 6kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है।
यह लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम होगा। वहीं, एक बार चार्ज करने पर लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
स्कूटर को 4 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि फास्ट चार्जिंग की मदद से यह और भी जल्दी चार्ज होगा।
फीचर्स
इस फीचर्स से लैस होगा स्कूटर
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक के आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट और जियो-फेंसिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे एक लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
सुजुकी मोटर ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के उत्पादन के लिए लगभग 98 अरब रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने 2025 तक भारत में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन लाइन बनाने का फैसला किया है।