अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का लिमिटेड एडिशन
ऑटोकार निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में अपने नए इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन को अपडेटेड टेक फीचर्स और लुक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट को स्टैंडर्ड इनोवा क्रिस्टा के समान ही रखा गया है, लेकिन इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए हेड-अप डिस्प्ले जैसी नई सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही यह दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
मिलेंगे 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
नए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के बाहरी लुक की बात करें तो इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली-फोल्डिंग ORVM, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील-आर्क और 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें शानदार बोनट, क्रोम से घिरी एक बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, ब्लैक-आउट चिन के साथ बंपर और स्लीक हेडलाइट्स हैं। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स को भी रखा गया है।
कार के केबिन में मिलते हैं कई नए फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के केबिन में अपडेटेड फीचर्स के रूप में मल्टी टेरेन मॉनिटर (360-डिग्री कैमरा) शामिल है जो ड्राइवर को आसान पार्किंग के लिए या असमान इलाकों में नेविगेट करने के लिए बर्ड आई व्यू उपलब्ध कराता है। इसके अलावा इस कार में एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर और 16 शानदार रंगों के साथ डोर एज लाइटिंग भी मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
कार में मिलेंगे दो इंजन विकल्प
इनोवो क्रिस्टा पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनोवो क्रिस्टा में पहला 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 150Bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के रूप में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 166bhp की पावर 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया गया है, जबकि डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
ये है नई इनोवा क्रिस्टा की कीमत
भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट को 17.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.59 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये की रेंज तक है। ये सभी कीमतें, एक्स-शोरूम पर हैं। आपको बता दें जल्द ही टोयोटा अपनी नई यारिस हैचबैक और अवांजा MPV को भारत में लॉन्च करने की भी तैयारी में हैं।