
आ गई टोयोटा फॉर्च्यूनर की लेजेंडर 4x4 SUV, जानें कीमत और खासियत
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने टॉप-स्पेक ट्रिम लेजेंडर SUV के 4X4 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर का यह प्रीमियम और स्पोर्टियर वर्जन स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अपडेटेड केबिन फीचर के साथ आता है।
आपको बता दें कि इसी महीने के अंत तक SUV को डीलरशिप तक भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
तो आइये जानते है इस शानदार SUV के बारे में।
एक्सटिरीयर
पुराने वर्जन की तरह ही है लेजेंडर 4X4 का लुक
नई लेजेंडर के लुक की बात करें तो टोयोटा ने नई लेजेंडर SUV में 4×4 ड्राइवट्रेन को जोड़ने के अलावा स्टाइल या सुविधाओं के मामले में कोई अन्य अपडेट नहीं किया है।
फीचर्स के रूप में इसमें पहले की तरह ही LED हेडलैंप, LED टेललैंप और 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट जैसी सुविधाएं की दी गई है।
वहीं, अलॉय व्हील्स के अलावा इसमें 2,745mm का व्हील बेस दिया गया है।
इंजन
टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है इसमें
लेजेंडर 4X4 वेरिएंट में 2.8 लीटर टर्बो-डीजल मोटर है जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
यह पावरट्रेन 204bhp का आउटपुट और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हालांकि, लेजेंडर 4X4 वेरिएंट को स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर की तरह पेट्रोल इंजन विकल्प और मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प नहीं मिलता है।
4x4 सिस्टम को जोड़ने के साथ ही फॉर्च्यूनर लेजेंडर अब हाई और लो रेंज दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है।
इंटीरियर
लेजेंडर 4X4 के केबिन में शामिल हैं कई शानदार फीचर्स
लेजेंडर 4X4 के केबिन में एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ TFT मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और किक सेंसर शामिल हैं।
कनेक्टिविटी सुविधाओं के लिए SUV में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और टोयोटा कनेक्ट जैसे फीचर्स को भी रखा गया हैं।
वहीं सुरक्षा के लिए सेफ्टी किट में सात एयरबैग, EBD के साथ ABS, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम हैं।
कीमत
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है लेजेंडर 4X4 वेरिएंट
टोयोटा ने नए फॉर्च्यूनर लेजेंडर के 4X4 ड्राइव वेरिएंट को 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के साथ लॉन्च किया है।
यह नए 4x4 वेरिएंट को 4x2 वेरिएंट की तुलना में 3.72 लाख रुपये अधिक महंगा बनाता है और कुछ शहरों में SUV की कीमत 50 लाख रुपये (ऑन रोड) छू सकती है। कुछ शहरों में लेजेंडर 4x2 की ऑन-रोड कीमत पहले से ही लगभग 48 लाख रुपये है।
इसका मुकाबला महिंद्रा अल्टुरस G4 और MG ग्लॉस्टर से होगा।